Reliance Jio ने अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) के टैरिफ बढ़ा दिए हैं। साथ ही कंपनी की ओर से कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) को रिवाइज किया गया है। Jio ने इस साल सितंबर में तीन नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए थे। इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) में यूजर्स को Disney+ Hotstar OTT बेनिफिट्स ऑफर किए गए थे। हालांकि इन प्लांस (Plans) को अब बंद कर दिया गया है। इन प्लांस (Plans) की कीमत क्रमश: 499 रुपये, 666 रुपये और 888 रुपये थी। ये प्लांस (Plans) 3GB डेली डेटा (Data) बेनिफिट के साथ उपलब्ध हैं।
पता चला है कि सितंबर में लॉन्च हुए इन तीनों लेटेस्ट प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) को जियो (Jio) कंपनी ने बंद कर दिया है। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 666 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 56 दिनों की थी। जियो (Jio) 888 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इन दोनों प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
वहीं, रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) यूजर्स को 499 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ रोजाना 3GB डेटा (Data) का फायदा मिलता है। वैलिडिटी (Validity) की अगर बात करें तो इसकी वैलिडिटी (Validity) 28 दिन की थी। हर प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ अनलिमिटेड (Validity) कॉलिंग (Calling) और डेली फ्री SMS ऑफर किए जा रहे थे।
वैसे रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अब कुल चार प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) के साथ 3GB डेली डेटा (Data) बेनिफिट दे रही है। इनकी कीमत 419 रुपये, 601 रुपये, 1199 रुपये और 4199 रुपये है। इन चारों प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Validity) कॉल्स (Calls) का फायदा और रोजाना 100 SMS फ्री का फायदा मिलेगा।
इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त लाभ के रूप में सभी जियो (Jio) ऐप्स का मुफ्त एक्सेस उपलब्ध होगा। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के 419 रुपये और 601 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
यूजर्स को 601 रुपये के जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अतिरिक्त लाभ के तौर पर यूजर्स को अतिरिक्त 6GB डेटा (Data) भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 1199 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आ रहा है। इस प्लान (Plan) में किसी भी घरेलू नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Validity) कॉल का लाभ और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS का लाभ भी शामिल है।
जियो (Jio) टेलीकॉम 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 3GB डेली डेटा (Data) बेनिफिट वाला कोई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) नहीं दे रहा है। Reliance Jio 4199 रुपये के हाई-एंड प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलेगा। सभी जियो (Jio) ऐप्स के लिए अनलिमिटेड (Validity) कॉलिंग (Calling), फ्री SMS और फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आ रहा है। यह प्लान (Plan) 365 दिनों के लिए वैलिड है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!