Jio की ओर से एक नए डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम की घोषणा की गई है। इस प्रोग्राम को Digital Udaan नाम दिया गया है। आपको बता देते हैं कि कंपनी इसके लिए Facebook के साथ मिलकर कार्य कर रही थी, साथ ही दोनों ने मिलकर एक पहल के तहत ऑडियो-विसुअल ट्रेनिंग का भी आयोजन लगभग 10 क्षेत्रीय भाषाओँ में या इससे भी ज्यादा में किया है।
आपको बता देते हैं कि Digital Udaan प्रोग्राम वह प्रोग्राम है, जो पहली दफा इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को जागरूक करना है, इसके अलावा इससे डिजिटल लिटरेसी को भी बढ़ावा दिया जाने वाला है, जियो के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसके माध्यम से लोगों को इंटरनेट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। और वह इसे लेकर भी भली भाँती शिक्षित होने वाले हैं।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो की ओर से ऐसी योजना भी बनाई जा रही है कि वह अपने जियोफोन के फीचर्स को भी एक्सप्लेन करे। लोगों को आखिर कैसे अलग अलग एप्स का इस्तेमाल करना है, इंटरनेट की सेफ्टी, और अन्य बहुत कुछ यूजर्स के साथ साझा किया जाने वाला है। हर शनिवार को आप ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 10 क्षेत्रीय भाषाओँ की ऑडियो विसुअल ट्रेनिंग भी शामिल हैं।
इस पहल के लिए, जियो ने फेसबुक के साथ बड़ी तन्मयता से कार्य किया है, ताकि इस मोड्यूल को या इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि आखिर यह जो निर्माण है, वह लोगों के लिए लाभदायी है भी या नहीं, यह कैसे शहरों और कालोनियों ने लोगों के काम आने वाली है। और भी कई सेशन इसमें मौजूद हैं, जो लोगों को शिक्षित करने के लिए जरुरी है।
इस कार्यक्रम को लगभग 200 से ज्यादा लोकेशन लगभग 13 से ज्यादा राज्यों में लॉन्च किया गया है, हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि इसे आने वाले समय में लगभग 7,000 से भी ज्यादा लोकेशन्स पर लॉन्च किया जाने वाला है।