Mukesh Ambani का सबसे बड़ा तोहफा, इस खूबी के साथ पेश किया सबसे सस्ता Reliance Jio Plan
Jio प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है
आप 84 दिनों के अंदर कभी भी इस Plan में मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं
Jio के 395 रुपये के प्लान पर 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है
हालांकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) महंगे कर दिए हैं, लेकिन अभी भी कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं जो आपको बहुत कम कीमत में शानदार फायदे दे सकते हैं। अगर आप ऐसे यूजर हैं जो कम डेटा (Data) खर्च करते हैं लेकिन ज्यादा वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) आपको ज्यादा पसंद हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको 400 रुपये से कम में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस प्लान (Plan) की सभी खूबियां:
यह भी पढ़ें: realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी
जियो (Reliance Jio) के 395 रुपये वाले प्लान (Plan) के फायदे
हम बात कर रहे हैं Jio के 395 रुपये वाले प्लान (Plan) की, जिसके साथ कंपनी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर करता है। Jio प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पोर्टफोलियो में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला यह सबसे सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपके दिन में मात्र 4.7 रुपये ही खर्च होते हैं। इसका मतलब है कि Jio का यह प्लान (Plan) बेहद ही ज्यादा किफायती भी कहा जा सकता है।
इस प्लान (Plan) में आपको कुल 6GB डेटा (Data) मिलता है। आप 84 दिनों के अंदर कभी भी इस डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि इस प्लान (Plan) के साथ आपको यह डेटा (Data) बिना किसी लिमिट के मिल रहा है। साथ ही, सभी नेटवर्क पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और कुल 1000 SMS की पेशकश की जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ डेटा (Data) के अलावा, मुफ्त कॉलिंग (Calling) और SMS के लिए आपको फिल्में देखने के लिए Jio Cinema, लाइव टीवी देखने के लिए Jio Tv, Jio Security और Jio Cloud की भी पेशकश की जाती है।
यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि
एयरटेल और वीआई (Vi) का 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan)
Vodafone का 84 दिनों का सबसे सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) 459 रुपये का है। इस प्लान (Plan) में 6GB डेटा (Data) की सुविधा है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में भी आपको 1000 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा मिलती है। प्लान (Plan) के तहत वीआई (Vi) मूवीज और टीवी एक्सेस भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) 455 रुपये की कीमत में आता है। यह 6GB डेटा (Data) सुविधा, 900 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के साथ आता है। Amazon Prime Video मोबाइल का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जैसी चीजें भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में मचा हंगामा! Tata Play Free दे रहा 1150 रुपये वाला धमाका कनेक्शन
नोट: Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea के Recharge Plans यहाँ देखें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile