Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत में बढ़ोतरी की है। इन तीनों निजी कंपनियों के ग्राहकों के लिए सबसे लोकप्रिय प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) हैं। हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले प्लांस (Plans) सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लांस (Plans) होते हैं लेकिन इसके बाद भी कई यूजर्स को अपने लिए एक सही प्लांस (Plans) चुनने में कई बार दिक्कत आती है। आज हम बात कर रहे हैं इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते 28 दिन की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की, ये प्लान (Plan) आपको मात्र अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling) और डेटा (Data) ही नहीं बल्कि अन्य कई ऑफर भी प्रदान करते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको Airtel-Vi-Jio के 28 दिन की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में क्या मिलता है। आइए जानते हैं इन प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में…!
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
Reliance Jio का सबसे सस्ता (Cheap) 28 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) 155 रुपये का है। इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling) और 300SMS भी मिलते हैं। यह प्लान (Plan) आपको Jio ऐप्स की मुफ्त सदस्यता भी देता है। इसी तरह 209 रुपये का एक और Jio प्लान (Plan) है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों तक रोजाना 1GB डेटा (Data) मिलता है। यह अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling), प्रतिदिन 100SMS और Jio ऐप की सदस्यता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
एयरटेल (Airtel) का 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला प्लान (Plan) जो सबसे सस्ता (Cheap) प्लान (Plan) है वह Airtel का 179 रुपये का प्लान (Plan) है। यह ग्राहकों को 2GB डेटा (Data) और सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling) के अलावा 300SMS भी प्रदान करता है। साथ ही, प्राइम (Prime) वीडियो (Video) का फ्री (Free) ट्रायल भी इस प्लान (Plan) में दिया जा रहा है, हालांकि इतना ही नहीं एयरटेल (Airtel) के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में फ्री (Free) हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
दूसरा प्लान (Plan) 265 रुपये का Airtel Plan है। यह प्रति दिन 1GB डेटा (Data), सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling) और प्रति दिन 100 SMS प्रदान करता है। साथ ही, प्राइम (Prime) वीडियो (Video) का फ्री (Free) ट्रायल भी इस प्लान (Plan) में मिलता है, इतना ही नहीं फ्री (Free) हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी प्लान (Plan) में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
Airtel की तरह Vodafone Idea का भी 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला सबसे सस्ता (Cheap) प्लान (Plan) 179 रुपये में आता है। इसमें ग्राहकों को कुल 2GB डेटा (Data), फ्री (Free) कॉलिंग (Calling) और वीआइ (Vi) मूवीज और टीवी का फ्री (Free) एक्सेस दिया जा रहा है, हालांकि इतना ही नहीं Vi के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको 300 SMS भी दिए जा रहे हैं। वीआई (Vi) का दूसरा प्लान (Plan) 269 रुपये का है। इस प्लान (Plan) में प्रति दिन 1GB डेटा (Data), सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimtied) कॉलिंग (Calling) और प्रति दिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, वीआई (Vi) मूवीज और टीवी बेसिक तक पहुंच भी इस प्लान (Plan) में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
Note: Jio, Airtel,Vi के Recharge Plans के बारे में यहाँ विस्तार से जानें!