Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर
Rs 300 से अंदर आते हैं ये प्रीपेड प्लान
Jio के रिचार्ज प्लान की कीमत होती है Rs 239 से शुरू
जानिए एयरटेल, Vi और Jio के रिचार्ज की तुलना
रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने अपने प्लांस को महंगा किया है। ऐसे में ग्राहक सोच में पड़े हैं कि किस रिचार्ज को अपने लिए चुनें। आज हम आपको जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के Rs 300 से कीमत में आने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जो महंगाई के दौर में आपकी पहली चॉइस बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ले आया सबको पीछे छोड़ देने वाला बढ़िया उपाय,जानिए क्या है जियो की नई चाल
Vodafone-Idea का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Vi Rs 299 Recharge Plan)
वोडाफोन आइडिया (Vi) के Rs 299 प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid recharge plan) में यूजर्स को हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में binge ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट्स जैसे ऑफर मिल रहे हैं।
बिंज ऑल नाइट ऑफर (binge all night) के तहत यूजर्स हर दिन 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच असीमित मात्रा में डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान के साथ Vi मूवीज़ और TV क्लासिक का ओवर द टॉप OTT बेनिफ़िट लाभ भी मिलेगा। बता दें, कीमत बढ़ने से पहले इस प्लान की कीमत Rs 249 थी।
यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट करने वाले फंस जाते हैं फ्रॉड में, हमेशा बचें इन गलतियों से
जियो का Rs 239 वाला रिचार्ज प्लान (Jio Rs 239 Recharge Plan)
जियो (Jio) के इस रिचार्ज में 28 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में हर रोज़ 1.5GB दिन मिलेगा यानि आप कुल 42GB डाटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
एयरटेल का Rs 299 वाला रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 299 Recharge Plan)
एयरटेल (Airtel) के Rs 299 वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के लिए हर रोज़ 1.5GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition) का फ्री ट्रायल, फ्री हैलोट्यून और विंक म्यूज़िक का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!