आज हम 2025 में Jio के सबसे किफायती 2GB डेली डेटा प्लान के बारे में बात करने वाले हैं।
यह एक ऐसा प्लान है जो शॉर्ट-टर्म हेवी डेटा यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा।
जिस प्लान की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वह 198 रुपए में आता है।
अगर आप एक Jio सब्स्क्राइबर हैं और 2GB डेली डेटा के साथ आने वाला प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, लेकिन बजट थोड़ा कम है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम 2025 में Jio के सबसे किफायती 2GB डेली डेटा प्लान के बारे में बात करने वाले हैं। यह एक ऐसा प्लान है जो शॉर्ट-टर्म हेवी डेटा यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा और उन्हें अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी देगा। जिस प्लान की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वह 198 रुपए में आता है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में एकमात्र प्लान है जो 200 रुपए के अंदर अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है। आइए इस प्लान के सभी बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
Jio का 2GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान
रिलायंस जियो का 198 रुपए वाला प्रीपेड प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में ट्रू 5G बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स JioTV, JioCinema और JioCloud हैं। रिलायंस जियो केवल अपने 2GB डेली डेटा या इससे ज्यादा वाले प्लांस के साथ अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है। इसलिए यह जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक्टिव सर्विस वैलीडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान है।
इस प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलीडिटी केवल 14 दिन है। हालांकि, अगर आप यही बेनेफिट्स 28 दिनों के लिए चाहते हैं, तो आप 349 रुपए वाले प्लान को चुन सकते हैं। अगर इन दोनों का रोजमर्रा का औसत खर्च निकालें तो 198 रुपए वाला प्लान 349 रुपए वाले प्लान से ज्यादा महंगा पड़ता है। 349 रुपए वाले प्लान के साथ 198 रुपए वाले प्लान के सभी बेनेफिट्स उपलब्ध होते हैं। इनके बीच अंतर केवल सर्विस वैलीडिटी का है।
जबकि 198 रुपए वाला प्लान 14 के लिए आता है, 349 रुपए वाला प्लान 28 दिनों के लिए आता है। जियो ग्राहकों के लिए ऐसे की सारे 2GB डेली डेटा प्रीपेड रिचार्ज विकल्प उपलब्ध हैं। जियो के सभी प्लांस में से ये दो सबसे किफायती विकल्प हैं।
Jio का फ्री OTT बेनेफिट्स वाला प्लान
वहीं अगर आप बेसिक बेनेफिट्स के साथ-साथ अपने रिचार्ज प्लान में OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद भी लेना चाहते हैं तो आप 448 रुपए वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसमें आपको अन्य लाभों के अलावा SonyLIV, ZEE5 और अन्य जैसे कुल 12 OTT ऐप्स के सब्स्क्रिप्शन भी फ्री मिलेंगे।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।