Jio यूजर्स की मौज! बेहद कम पैसे देकर उठा सकते हैं 336 दिन की वैधता वाले इस प्लान का लाभ
Rs 749 में 336 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है जियो
जियो का Rs 749 वाला प्लान है जियोफोन यूजर्स के लिए
Rs 888 के प्लान में जियो दे रहा है 84 दिन की वैलिडिटी
रिलायंस जियो (Reliance Jio) हर बजट सेगमेंट में कई रिचार्ज प्लान (recharge plan) ऑफर कर रहा है। ऐसे में हम बात करें साल भर की अवधि के लिए प्लान की (long term validity plan) तो जियो (Jio) का एक रिचार्ज Rs 749 में 336 दिन की वैधता ऑफर करता है और यह एक ऑल-इन-वन रीचार्ज प्लान है। आप इस रिचार्ज को लगभग एक साल के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले के साथ गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme (रियल मी) ने लॉन्च किया तगड़ा फोन
JioPhone का Rs 749 प्लान (JioPhone Rs 749 Plan)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का यह प्लान जियोफोन यूजर्स (JioPhone users) के लिए है। इसमें ग्राहकों को 336 दिन की वैधता मिलती है। रीचार्ज (recharge plan) में हर 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिल रहा है। इस तरह Rs 749 के प्लान में कुल 24GB डाटा मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही
इतना ही नहीं इस प्लान के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और हर 28 दिन के लिए 50SMS मिलने वाले हैं। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (free subscription) भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Netflix ने पहली बार लॉन्च किया Free Plan, बिना ऐड चलेंगे शॉज़ और सभी फिल्में
रिलायंस जियो का Rs 888 वाला प्लान (Reliance Jio Rs 888 Plan)
अगर बात करें रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs 888 वाले रिचार्ज की तो इसकी वैधता 84 दिनों के लिए है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। प्लान की खास बात यह है कि इसके साथ 5GB अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है। ग्राहक कुल 173GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। अन्य लाभ की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और प्रतिदिन 100 SMS (एसएमएस) मिल रहे हैं। इसके अलावा, जियो यूजर्स (Jio users) डिज्नी+ हॉटस्टार (disney+ hotstar) के साथ जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या 5G के लिए पूरी तरह तैयार हैं Jio, Airtel और Vi, जल्द आपके फोन में होगा 5G नेटवर्क?
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile