रिलायंस जियो ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद अपने यूजर्स के लिए नए आकर्षक रिचार्ज प्लांस पेश कर रहा है। इसका एक 1299 रुपए वाला प्लान ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, क्योंकि यह हेवी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है।
3 जुलाई को प्राइवेट टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद इस जियो प्लान में बदलाव किया गया था। टैरिफ हाइक के बाद लाखों यूजर्स बीएसएनएल पर चले गए, जो पॉकेट-फ्रेंडली प्लांस ऑफर करता है। ऐसे में जियो का लक्ष्य हेवी डेटा कंज्यूमर्स के लिए कुछ खास वैल्यू ऑफर करके ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करना है। आइए देखते हैं कि जियो अपने 1299 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y19s स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी के साथ 10 हजार से भी कम में लॉन्च, देखें स्पेक्स
इस प्लान के साथ यूजर्स को 84 दिनों की वैलीडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही यहाँ ग्राहकों को 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। इतना ही नहीं, यह प्लान यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में Netflix Mobile का कॉम्प्लिमेंट्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है।
1299 रुपए वाले प्लान के अलावा जियो के पास और कोई भी ऐसा प्लान नहीं है जिसके साथ यूजर्स को नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस मिलता हो। हालांकि, अगर आप नेटफ्लिक्स के अलावा किसी और OTT प्लेटफॉर्म का कॉम्प्लिमेंट्री सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं तो कंपनी के पास Prime Video, Hotstar, SonyLIV और अन्य कई ओटीटी के साथ आने वाले प्रीपेड प्लांस भी मौजूद हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी जरूरतों के अनुसार अपने लिए सबसे सही प्लान को खरीद सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
टेलिकॉम्यूनिकेश की बेहद प्रतिस्पर्धी दुनिया में Jio अपने प्लांस में जमकर सेवाएं बंडल करके चर्चा फैला रहा है। Netflix सब्सक्रिप्शन को शामिल करना इस टेलीकॉम प्रोवाइडर की भूमिका से परे है, जो जियो को मनोरंजन का केंद्र बनाता है और बाजार में इसकी स्थिति को मजबूत करता है।