3 महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता प्लान

3 महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता प्लान
HIGHLIGHTS

जियो के इस प्लान के तहत रोजाना 1GB डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है.

रिलायंस जियो के बाज़ार में कई प्लान्स मौजूद हैं, यह प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनकी कीमत भी अलग-अलग है. हम यहाँ आपको 3 महीनों (84 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं. इस प्लान के तहत 3 महीनों (84 दिनों)  तक जियो की डाटा और कालिंग सेवा के साथ ही कुछ अन्य सेवाओं का लाभ भी मिलता है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

3 महीनों (84 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आने वाला जो जियो का सबसे सस्ता प्लान है उसकी कीमत Rs. 399 है. और इसके तहत हर दिन 3 महीनों (84 दिनों) तक डाटा मिलता है. इसके तहत कुल 84GB डाटा मिलता है. इस प्लान के तहत आप रोज़ाना अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं,  इसकी डेली लिमिट 1GB डाटा है. साथ ही इसके तहत लोकल और STD कॉल्स भी फ्री हैं. इसके तहत SMS की सुविधा भी फ्री मिलता है. साथ ही जियो के ऐप्स का इस्तेमाल भी फ्री में किया जा सकता है.

वैसे आपको बता दें कि, जब से जियो ने अपनी 4G सेवा को बाज़ार में पेश किया है. तब से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी गई है. जियो को मात देने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को बहुत ही बढ़िया ऑफर्स भी दे रही हैं.  

रिलायंस जियो ने सितम्बर महीने में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. लॉन्च के साथ ही जियो की 4G सेवा भी बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो गई. शुरुआत में तो जियो की सेवा फ्री थी लेकिन 31 मार्च 2017 से जियो की सेवा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ा है. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo