Reliance Jio Recharge Plans
Jio देश की एक जानी मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को अच्छे और सबसे ज्यादा बेनेफिट वाले प्लांस देने के लिए जानी जाती है। कंपनी इस समय अपने ग्राहकों को 5G सेवा का लाभ भी दे रही है। समय समय पर कंपनी अपने प्लांस में कई अपग्रेड भी करती है, जिससे ग्राहकों को लाभ पहुंचता है। हालांकि, कंपनी के पास इसके पोर्टफोलियो नें एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं लेकिन आज हम आपको कंपनी के एक कलेंडर मंथ प्लान के बारे में बताने वाले हैं। यह प्लान बजट फ़्रेंडली Jio Plan है। इस प्लान में आपको क्या मिलता है, इसके बारे में हम आगे जिक्र करने वाले हैं।
Jio के प्लांस को समूह में बांटा जा सकता है। आप इन्हें Popular Plans, Annual Plans, Value Plans, Data Packs, Entertainment Plans, Jio Bharat Phone Plans और Jio Phone Plans के तौर पर खरीद सकते हैं। सभी अलग अलग श्रेणी में आपको एक से बढ़कर एक प्लांस मिलते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर जिस प्लान की हम बात करने वाले हैं, उसकी कीमत और उसके साथ मिलने वाले बेनेफिट कैसे हैं।
यह भी पढ़ें: Acer ने स्मार्टफोन की दुनिया में ली एंट्री, लॉन्च कर दिए दो-दो नए फोन, कीमत बस इतनी सी
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कैलंडर मंथ प्लान का मतलब है जितने दिन का महीना उतने दिन की वैलिडीटी! इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान को 28 दिन के महीने में खरीदते हैं तो इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की होने वाली है, इसके अलावा अगर आप इस प्लान को 30 दिन के महीने में खरीदते हैं तो यह 30 दिन की वैलिडीटी आपको देने वाला है। इतना ही नहीं, अगर आप इस प्लान को 31 दिन के महीने में खरीदते हैं तो यह प्लान आपको 31 दिन की वैलिडीटी देने वाला है।
आइए अब जानते है कि आखिर इस कलेंडर मंथ प्लान की कीमत क्या है और यह किन बेनेफिट के साथ आता है।
Jio के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं, वह आपको 319 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है। अगर आप इस प्लान को 15 अप्रैल को खरीदते हैं तो यह प्लान 15 मई तक आपको लाभ देने वाला है। हालांकि, अगर आप इस प्लान को किसी महीने की 28 तारीख को खरीदते हैं तो यह अगले महीने की 28 तारीख तक चलने वाला है।
इस प्लान में आपको 319 रुपये के प्राइस में Unlimited Calling पूरे महीने के लिए मिलने वाली है, इसमें Local, STD और Roaming सभी तरह की कॉल शामिल है। हालांकि, इसके अलावा इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा भी दिया जा रहा है। Jio Plan में आपको डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इसका मतलब है कि यह प्लान एक दमदार प्लान है और आपको इसमें अच्छे खासे बेनेफिट मिलते हैं।
इसके अलावा इस प्लान में आपको OTT लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको 90 दिन के लिए JioHotstar का Subscription भी मिलता है। इसके साथ साथ आपक Jio AI Cloud में 50GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा आपको JioTV का एक्सेस भी मिलता है। इसके द्वारा आप टीवी चैनल्स को भी फ्री में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 को लेकर बड़ी जानकारी 23 अप्रैल को लॉन्च से पहले लीक, देखें, डिजाइन और कलर ऑप्शन