Reliance Jio कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ कैशबैक (Cashback) ऑफर (Offer) दे रहा है। Jio यूजर्स 20% तक कैशबैक (Cashback) ऑफर (Offer) अपने प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पर प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि यह ऑफर (Offer) सभी प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पर नहीं दिया जा रहा है, असल में आपको जियो (Jio) की ओर से कुछ ही प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के साथ यह कैशबैक (Cashback) ऑफर (Offer) दिया जा रहा है, जिसमें आपको 20 फीसदी तक यानि 200 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) पर टैरिफ (tariff) में बढ़ोतरी के साथ ही इस फैसले को लिया गया है, यानि आपको Jio Plans पर कैशबैक (Cashback) ऑफर्स भी नए सीरे से मिलने वाला है। इससे पहले 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 200 रुपये तक का कैशबैक (Cashback) मिलता था। लेकिन अब इस ऑफर (Offer) को एक नए ही रूप में Jio की ओर से पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: RRR की कमाई में वीकेंड पर आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन
जियो (Jio) के मुताबिक, यह कैशबैक (Cashback) रिचार्ज (Recharge) करने के तीन दिन के अंदर यूजर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाने वाला है। ग्राहक रिटेल स्टोर और जियो (Jio) रिचार्ज (Recharge), JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital, Netmeds जैसे चैनलों के माध्यम से रिचार्ज (Recharge) करके इस कैशबैक (Cashback) का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता देते है कि प्रत्येक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 144 रुपये का कैशबैक (Cashback) मिल रहा है।
टैरिफ (tariff) में वृद्धि के बाद, रिलायंस जियो (Jio) 299 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये वाले प्लांस (Plans) के साथ Jio 20% कैशबैक (Cashback) ऑफर (Offer) दे रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि रिलायंस जियो (Jio) 299 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेली फ्री 100SMS का फायदा दे रहा है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये पांच स्मार्टफोंस: Poco, OnePlus, realme के फोंस हैं शामिल
रिलायंस जियो (Jio) 666 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री SMS लाभ के साथ रोजाना 1.5GB डेटा लाभ देता है। इसके अलावा सभी जियो (Jio) ऐप्स का फ्री एक्सेस भी इस प्लान (Plan) के साथ दिया जा रहा है।
719 रुपये के जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की है। सभी जियो (Jio) ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। प्रत्येक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 144 रुपये का कैशबैक (Cashback) मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme का नया स्मार्टफोन realme GT 2 Pro
Jio के Rs 1199 वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) में 84 दिन की वैधता मिल रही है और यह प्लान हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में कुल 252GB डाटा ऑफर करता है और प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है और आप प्रतिदिन 100 SMS उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज प्लान में जियो के ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
अब बात करें Rs 719 के रिचार्ज की तो इस प्लान की कीमत कम होने के साथ-साथ डाटा बेनिफ़िट भी कम हैं। इस प्लान में आपको हर रोज़ 2GB डाटा दिया जाता है। प्लान में कुल 168GB डाटा मिल रहा है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और परतीदिन 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
अब बात करें Rs 666 की तो इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा प्लान मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन है और आप कुल 126GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, आप जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…
जियो का यह रिचार्ज (Jio recharge) Rs 555 की कीमत में आता है और इसकी वैधता 84 दिनों की है। यह प्लान कुल अवधि के लिए 126GB डाटा ऑफर करता है यानि आप हर रोज़ 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। डेली डाटा लिमिट (daily data limit) पूरी होने के बाद इसकी स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिलता है। प्लान के अंदर जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: KGF 2 की Advance Ticket Booking इन शहरों में शुरू, देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं
अब बात करें Rs 599 के प्लान की तो इस प्लान में 44 रूपये अधिक देकर यूजर्स को अधिक डाटा लाभ मिलने वाला है। इस प्लान में आपको हर रोज़ 2GB डाटा उपयोग करने की सुविधा मिल रही है। जियो (Jio) के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 168GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice call) और प्रतिदिन 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। Rs 555 वाले प्लान की तरह इस प्लान में भी डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है।
नोट: रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें!