साल का अंत आ गया है और ऐसे में कुछ ही कुछ दूरसंचार ऑपरेटर और इंटरनेट सेवा प्रदाता ऐसे हैं जो अपने सालाना प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के साथ सीमित अवधि के लिए विशेष ऑफर (offer) दे रहे हैं। सरकारी-टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) और जियो के पास कुछ ऐसे सालाना प्लांस (Plans) हैं जो लंबी (Long) वैलिडिटी (Validity) के साथ ही सबसे शानदार ऑफर्स के साथ आते हैं, हालांकि इन प्लांस (Plans) को ज्यादा खास बनाने के लिए दोनों ही कंपनियों ने इन प्लांस (Plans) के साथ स्पेशल (Special) ऑफर (offer) के तहत ज्यादा वैलिडिटी (Validity) देने की भी बात कही है। इन प्लांस (Plans) के साथ BSNL और Jio नए साल तक के लिए क्रमशः 60 दिन और 29 दिन की बढ़ी हुई वैलिडिटी (Validity) ऑफर कर रहे हैं, यानि इन प्लांस (Plans) के साथ आपको ज्यादा लंबी (Long) वैलिडिटी (Validity) मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 2022 में आ सकता है इन टॉप 5 वेब सीरीज़ का अगला पार्ट, पाताल लोक से पंचायत और ये नाम हैं शामिल
अगर आप लंबी (Long) वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans) के साथ ज्यादा लंबी (Long) वैलिडिटी (Validity) चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इन दोनों ही प्लांस (Plans) में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि हम इन प्लांस (Plans) के अन्य फायदे भी आपको आगे बताने वाले हैं। हालांकि इसके अलावा सामने आ रहा है कि एसीटी फाइबरनेट ने अपने स्पीड बूस्टर ऑफर (offer) को बढ़ा दिया है आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कुछ प्लांस (Plans) की ब्रॉडबैंड स्पीड को 500Mbps तक बढ़ा दिया गया है। यह ऑफर (offer) भी केवल दिसंबर के अंत तक ही उपलब्ध है। यानि इस ऑफर (offer) का लाभ आप केवल आज तक यानि 31 दिसम्बर तक ही उठाया सकते हैं। कल से इन प्लांस (Plans) में मिलने वाली ये अतिरिक्त सुविधा का अंत हो जाएगा। आइए अब चर्चा कर लेते हैं उन दो प्लांस (Plans) की जिनके साथ आपको BSNL और Jio यह ऑफर (offer) दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel को फिर दी पटखनी, इस मामले में आया टॉप पर, देखें Vodafone idea की क्या है पोजीशन
बीएसएनएल (BSNL) 2399 रुपये की कीमत वाले अपने लॉन्ग-टर्म प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर हार्ड-टू-मिस ऑफर (offer) दे रहा है। कोई अन्य टेल्को वर्तमान में उपयोगकर्ताओं को 365 दिनों से अधिक की वैलिडिटी (Validity) नहीं दे रही है। 2399 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में अभी तक 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती थी लेकिन अब इसे 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। हालाँकि यह ऑफर (offer) मात्र एक प्रोमोशनल ऑफर (offer) के तौर पर मात्र 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध होगा। 2399 रुपये का प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा (Data) प्रदान करता है, जिसकी स्पीड 3GB प्रति दिन के बाद घटकर 80 Kbps हो जाती है। यह किसी भी नेटवर्क पर प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) की सुविधा भी इस प्लान (Plan) में दी जा रही है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 425 दिनों की कुल वैलिडिटी (Validity) के साथ बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स के साथ-साथ इरोज नाउ कॉन्टेन्ट तक पहुंच भी मिलती है। अब आइए चर्चा करते हैं Jio के एक लंबी (Long) अवधि के साथ आने वाले प्लान (Plan) की…
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
जियो अपने 2545 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) ऑफर (offer) कर रहा है। हालांकि इस प्लान (Plan) में अभी तक आपको मात्र 336 दिनों की ही वैलिडिटी (Validity) मिल रहिब है लेकिन अब इस प्लान (Plan) में आपको पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है। हालाँकि यह ऑफर (offer) केवल 2 जनवरी, 2022 तक लिमिटेड पीरीअड के लिए ही उपलब्ध है। Jio का 2545 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रति दिन 1.5GB डेटा (Data) कर साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 100 SMS भी डेली तौर पर प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी देता है।
Note: BSNL और Jio के रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जाने!
यह भी पढ़ें: गोल्ड के जैसे चमकने लगेगा आपका हरे रंग का WhatsApp Icon, बस इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें नजारे