Mukesh Ambani की कंपनी के धुआंधार रिचार्ज प्लांस, इनमें मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा, FREE अनलिमिटेड कॉलिंग

Mukesh Ambani की कंपनी के धुआंधार रिचार्ज प्लांस, इनमें मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा, FREE अनलिमिटेड कॉलिंग
HIGHLIGHTS

अगर आप Jio के किसी एक प्लान को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप सही जगह हैं।

आज आप 1000 रुपये के अंदर आने वाले Jio Plans के बारे में जानेंगे जो डेली 2GB डेटा ऑफर करते हैं।

इन प्लांस में बहुत से बेनेफिट के साथ Unlimited Calling और Unlimited 5G Data भी मिलता है।

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम निजी कंपनी है। कंपनी के पास 1000 रुपये की कीमत में आने वाले बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं। इन प्लांस में डेली 2GB डेटा मिलता है। इन प्लांस की कीमत 349 रुपये से शुरू होती है। आइए इन प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • Reliance Jio के इन प्लांस की लिस्ट में 349 रुपये, 629 रुपये, 719 रुपये, 749 रुपये, 859 रुपये, 899 रुपये, 949 रुपये और 999 रुपये का रिचार्ज शामिल है।
  • इन रिचार्ज प्लांस में Unlimited 5G Data भी मिलता है।
  • इन प्लांस में Unlimited Calling और अन्य बहुत से बेनेफिट भी मिलते हैं।

Reliance Jio के ये सभी रिचार्ज प्लांस 2GB डेली डेटा के साथ आते है, ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि यह प्लांस अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करते हैं। असल में, Reliance Jio ने अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ते हुए यह भी सुनिश्चित किया था कि उसके केवल और केवल 2GB डेली डेटा या उसके ऊपर के डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस के साथ ही आपको Unlimited 5G Data दिया जाएगा।

Reliance Jio के इन सभी प्लांस में डेली 2GB डेटा तो मिलता ही है। इसके अलावा प्लांस में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इन सभी प्लांस के साथ आपको अन्य बहुत से बेनेफिट भी मिलते हैं।

Reliance Jio के 349 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा 629 रुपये और 719 रुपये के प्लांस में ग्राहकों को क्रमश: 56 दिन और 70 दिन की वैलिडीटी मिलती है। यहाँ आपको बता देते है कि यह प्लान 749 रुपये के प्लान में 72 दिन की वैलिडीटी मिलती है, और इस प्लान में ग्राहकों को 20GB बोनस डेटा भी मिलता है।

इसके अलावा 859 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा 899 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडीटी के साथ 20GB बोनस डेटा भी मिलता है। इसके अलावा 949 रुपये केप्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी और 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस और 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 98 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

  • इन सभी रिचार्ज प्लांस की कीमत 1000 रुपये के अंदर है।
  • इसके अलावा इन सभी रिचार्ज प्लांस में ग्राहकों को Unlimited Calling मिलती है।
  • यह सभी प्लांस Unlimited 5G डेटा के साथ भी आते हैं साथ ही सभी प्लांस में डेली 2GB डेटा मिलता है।
  • सभी प्लांस की वैलिडीटी अलग अलग है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी एक प्लान को खरीद सकते हैं।
  • कई प्लांस में अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं, कुछ में OTT बेनेफिट भी मिलते हैं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo