Reliance Jio के पास यूं तो बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं, प्राइस हाइक से पहले Jio करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहा था। हालांकि, प्राइस हाइक के बाद कहीं न कहीं यूजर्स को बड़ा झटका जरूर लगा है। असल में ऐसा देखा गया है कि निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम बड़े पैमाने पर बढ़ा दिए हैं। Jio ने अपने रिचार्ज प्लांस के दाम 3 जुलाई से बढ़ा दिए थे।
इसके बाद से यूजर्स को जहां समान बेनेफिट ज्यादा पैसे में मिलना शुरू हुए वहीं बहुत सी सेवाओं को देना कंपनी ने बंद कर दिया है। अगर आप एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जो Netflix के साथ आता हो तो कंपनी के पास इसका सोल्यूशन है लेकिन प्राइस हाइक के बाद इन प्लांस में क्या मिलता और पहले क्या मिलता था आज हम इसपर चर्चा करने वाले हैं।
आइए अब जानते हैं कि आखिर इन दोनों ही Jio Plans के बेनेफिट देखते हैं जो पहले भी नेटफलिक्स के साथ आते थे और अब कीमत बढ़ने के बाद भी नेटफलिक्स के साथ आते हैं। आइए इन दोनों ही प्लांस के बेनेफिट करीब से जानते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अगर हम 1299 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको कई बेनेफिट मिलते हैं। जैसे इस प्लान में सबसे पहले लंबी वैलिडीटी मिलती है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling ग्राहकों को दी जा रही है। इसके अलावा प्लान डेली 100 SMS भी प्रदान करता है। इस प्लान में Jio की ओर से 2GB डेली डेटा भी दिया जाता है।
इस डेटा को देखकर ही पता चलता है कि इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G देता का लाभ भी दिया जा रहा है।
असल में कंपनी अपने 2GB डेली डेटा या इसके ऊपर डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस के साथ ही Unlimited 5G देता ऑफर कर रहा है।
इस प्लान के बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। प्लान में आपको OTT Subscription भी मिलता है, इसे आप Netflix Mobile के एक्सेस के साथ खरीदते हैं। इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस मिलता है। यहाँ आपको याद रखना चाहिए कि इस प्लान के साथ JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। यह Subcription आपको अलग से लेना होगा।
यह प्लान भी कंपनी का एक जाना माना प्लान है जो ग्राहकों को Netflix का एक्सेस प्रदान करता है। हालांकि इस प्लान की कीमत प्राइस हाइक से पहले 1499 रुपये थी। अब 3 जुलाई से यह प्लान ग्राहकों को 1799 रुपये की कीमत में सभी समान बेनेफिट के साथ मिल रहा है। प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो इसमें 84 दिन तक प्लान को इस्तेमाल करने की अवधि आपको दी जा रही है।
इसके अलावा प्लान में आपको डेली 3GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि कंपनी का यह प्लान भी Unlimited 5G Internet की श्रेणी में आता है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का लाभ मिलता है। प्लान में अन्य कई बेनेफिट इसके अलावा भी मिलते हैं। प्लान में OTT एक्सेस का लाभ आपको दिया जा रहा है।
इस प्लान के साथ ग्राहकों को Netflix Basic का लाभ दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में JioTV, JIoCinema और JioCloud का भी एक्सेस दिया जा रहा है। यहाँ एक बात याद रखने वाली है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। यह आपको अलग से ही लेना होगा। एक खास बात और नोट कर लें कि अगर आप इस प्लान में मिलने वाले 3GB डेली डेटा को पूरी इस्तेमाल कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाने वाली है। यह शर्त दोनों ही प्लांस के लिए लागू है।