जानें जियो के दोनों रिचार्ज प्लान में है कितना अंतर
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को 2GB डाटा वाले कई प्लान ऑफर कर रही है। अलग-अलग कीमत वाले प्लांस में 28 दिन से 365 दिन तक की वैधता के प्लांस मिल रहे हैं। ऐसे में कई बार सही प्लान का चुनाव करना बड़ा मुश्किल होता है। आज हम जिस जियो प्लान की बात कर रहे हैं उसमें आपको 154 रुपये कम देने हैं, लेकिन बराबर डाटा और वैलिडिटी मिलेगी। दरअसल, जियो के सभी प्लान में अब SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। अगर आप जियो के रोज 2GB डाटा वाले प्लान (jio 2gb per day plan) को खोज रहे हैं तो आपकी नजर 444 रुपये और 598 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर ज़रूर गयी होगी। यहां हम आपके लिए इन दोनों ही प्लान की तुलना करके बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर है।
रिलायंस जियो के 444 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ आता है। यह 56 दिन की वैधता वाला प्लान है, जिसमें यूजर्स को कुल 112 GB डाटा मिल जाता है। डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिल रहे हैं। प्लान में JioTv और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
जियो के 598 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डाटा और 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह कुल डाटा 112 GB हो जाता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। खास बात है कि इसमें 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है।