digit zero1 awards

Jio के ये रिचार्ज 56 दिन की वैधता के साथ दे रहे हैं भरपूर डाटा और ये बेनिफ़िट

Jio के ये रिचार्ज 56 दिन की वैधता के साथ दे रहे हैं भरपूर डाटा और ये बेनिफ़िट
HIGHLIGHTS

Jio के ये रिचार्ज आते हैं 56 दिन की वैधता के साथ

हाल ही में महंगे हुए हैं Jio, Vi और Airtel के ये रिचार्ज प्लांस

Jio के दोनों रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहे हैं हर रोज़ भरपूर डाटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के रिचार्ज प्लान एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के साथ-साथ महंगे हो गए हैं और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले महीने ही प्लांस के दाम बढ़ाए हैं। ऐसे में अगर आप 56 दिन की वैधता वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपको जियो (Jio) के कुछ बढ़िया रिचार्ज प्लान (recharge plan) की जानकारी मिल जाएगी। जियो (Jio) के प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), फ्री एसएमएस (free SMS), हाई स्पीड डाटा और कई लाभ के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान (recharge plan) के बारे में…

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vi-BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 28 दिन नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी के होंगे प्लांस

jio recharge plan

Reliance Jio Rs 479 Plan

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs 479 वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) में 56 दिनों की वैधता मिल रही है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज़ 1.5जीबी डाटा (daily 1.5GB data) मिलता है यानि प्लान (plan) के तहत कुल 84GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। डेली लिमिट (daily data limit) खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड (internet speed) कम होकर 64kbps हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (unlimited free calling) का लाभ मिलता है और प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन (Jio apps free subscription) भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Rs 55,140 में मिल सकता है नया iPhone 13, जानें कैसे मिलेगा पूरा ऑफर

jio recharge plan

Reliance Jio Rs 553 Plan

अब बात करें रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs 553 वाले प्लान की तो प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है यानि आप कुल 112GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान (plan) में 56 दिन की वैधता मिलती है और आप इस वैधता के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। प्लान (plan) में जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान (plan) में भी डाटा लिमिट (data limit) खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), हर रोज़ 100 SMS और जियो ऐप्स (jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन (free subscription) मिल रहा है।

नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo