Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के साथ ही 300GB डाटा भी ऑफर करता है Jio का यह तगड़ा प्लान

Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के साथ ही 300GB डाटा भी ऑफर करता है Jio का यह तगड़ा प्लान
HIGHLIGHTS

Reliance Jio का यह प्लान देता है ढेरों बेनिफ़िट

जानें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम विडियो के एक्सेस के लिए रीचार्ज

Jio के पोस्टपेड प्लान में मिलते हैं ये बेनिफ़िट

Reliance Jio (रिलायंस जियो) देश की बड़ी टेलीकॉम (Telecom) कंपनियों में से एक है जिसके सब्सक्राइबर्स हर रोज़ बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कुछ महीने पहले पोस्टपेड प्लस (postpaid plus) सर्विस लॉन्च की थी और इसमें नए प्लान के साथ ग्राहकों को कई लाभ मिले थे। आज हम आपको बता रहे हैं कि जियो (Jio) के Rs 1,499 वाले पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और डिज्नी+हॉटस्टार VIP जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसे भी पढ़ें: आपके घर के आसपास ही होता है Aadhaar Enrolment Center, बस इस तरीके से तलाशें

jio postpaid plan

Reliance Jio Rs 1,499 पोस्टपेड बेनिफ़िट

Reliance Jio (रिलायंस जियो) के Rs 1,499 वाले पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) की वैधता एक बिल साइकल होती है। यानि 28 दिन के लिए Rs 1,499 देने होते हैं। जियो (Jio) के इस इस प्लान में 300GB डाटा (data) मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद Rs 10 प्रति जीबी चार्ज देना होगा। इसे भी पढ़ें: ये रहे 20000 रूपए की कीमत में आने वाले 5G Phone, देखें कमाल के फीचर

Jio (जियो) के इस पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) में 500GB डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। बता दें कि प्लान (plan) में कोई अतिरिक्त सिम कार्ड नहीं मिलता है। प्लान (plan) में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज़ 100SMS फ्री मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: लाखों में मिलने वाला iPhone केवल बन जाता है कुछ हजारों में, लागत जानकार चौंक जाएंगे आप

jio postpaid plan

जियो के प्लान OTT बेनिफ़िट

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि Rs 1,499 वाले इस प्लान में नेटफ्लिक्स (Netflix), Amazon Prime (अमेज़न प्राइम), डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जियो TV और जियो न्यूज़ जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी फ्री मिल रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Amazon Prime Video (अमेज़न प्राइम विडियो) सब्स्क्रिप्शन 1 साल के लिए मान्य होता है। जियो प्राइम (Jio Prime) के लिए ग्राहकों को Rs 99 भी देने होंगे। इसे भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी खत्म करने में सबसे बड़ा काम करते हैं ये ऐप्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo