रिलायंस जियो अपने यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान बाजार में काफी समय से चला रहा है, इस प्लान में ग्राहकों को तीन महीने की वैलिडिटी प्रदान की जाती है, इसके अलावा आप इस प्लान में इन तीन महीनों के लिए फुल एंटरटेनमेंट का आनंदभरा डोज़ डेली ले सकते हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि रिलायंस जियो इस प्लान के साथ आपको ऐसा करने का मौका दे रही है। इस प्लान के साथ Jio अपने ग्राहकों को जाने माने प्रसिद्ध OTT सब्सक्रिप्शन FREE में दे रहा है, अगर आप इन्हें अलग से खरीदने जाते हैं तो आपको सैंकड़ों रुपये का खर्च अलग से करना होता है, तब आप अपने मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, इस प्लान के साथ आपको आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। आइए जानते है कि Jio के इस प्लान में आपको अन्य क्या सुविधाएँ मिलती हैं।
रिलायंस जियो ने हाल ही में एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जिसके साथ कंपनी तीन महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है, यानि आपको एक रिचार्ज में तीन महीने का छुटकारा मिल रहा है। इस Jio Plan का प्राइस कंपनी ने ₹949 रखा है, यह एक प्रीपेड प्लान, जो शानदार फायदे प्रदान करता है। आइए अब प्राइस के बाद इस Jio Plan के आने बेनेफिट पर एक नजर डालते हैं।
जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
रिलायंस जियो का ₹949 का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है, इसका मतलब है कि यह प्लान आपको कुल तीन महीने के लिए अलग अलग लाभ प्रदान कर रहा है। Jio Plan के साथ आपको 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited 5G का लाभ भी Jio दे रही है। असल में यह आपको डेली 2GB डेटा का लाभ प्रदान करता है। इसी कारण इस पलन में Unlimited 5G का एक्सेस भी FREE में दिया जा रहा है। इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को कुल 168GB डेटा दे रहा है।
यह जियो का बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रीपेड प्लान है, इसमें आपको डेली 2GB डेटा और Unlimited Calling के अलावा रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी इस प्लान के साथ आपको दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, इस जियो के बेहतरीन लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में और भी फायदे दिए जा रहे हैं, जैसे इस रिचार्ज के साथ यूज़र्स को 3 महीने का Disney+ HotStar सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। Jio का यह पलन वाकई एक बेस्ट रिचार्ज प्लान है, क्योंकि अपने बेनेफिट के साथ यह Airtel-BSNL और Vi को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि, इन सभी कंपनियों के पास भी बेहतरीन रिचार्ज प्लांस हैं लेकिन मुझे Jio का यह प्लान ज्यादा पसंद आया है।