देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आ रही हैं। टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कई महीनों तक यूजर्स को फ्री डाटा देने वाली कंपनी जियो (Jio) कहां पिछड़ती जा रही है। जियो (Jio) भी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाई है।
यह भी पढ़ें: ये रहे सस्ते Recharge Plans के बाप, मात्र 50 रुपये में डेटा, टॉकटाइम और फ्री SMS का लाभ
जियो (Jio) का कैशबैक ऑफर Rs 249, Rs 555 और Rs 599 के प्लान पर मान्य है। ग्राहकों को इन प्लांस पर क्रमश: 50 रुपये, 111 रुपये और 120 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में इनकी कीमत भी क्रमश: 199 रुपये, 444 रुपये और 479 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें: मात्र एक Recharge और सालभर की टेंशन खत्म, फ्री कॉलिंग-डेटा और OTT बेनेफिट्स के साथ सबकुछ
इन प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ग्राहक इस कैशबैक का उपयोग जियो मार्ट, रिलायंस डिजिटल, जियो रिचार्ज और अन्य सेवाओं के लिए कर सकेंगे। जियो (Jio) के Rs 249 वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 2GB डाटा और रोज़ 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y15A हुआ लॉन्च, देखें इसके प्रभावशाली स्पेक्स और फीचर्स
इसी तरह, Rs 555 के प्लान की बात करें तो प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान की अवधि 84 दिन की है। आखिर में बात करें Rs 599 के प्लान की तो ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS का लाभ मिलता है। यह प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। ऊपर बताए गए सभी प्लांस में JioTV और JioCinema जैसे Jio ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का ये खास वैरिएन्ट इंडिया में लॉन्च, कीमत देखकर बज जाएगी बैंड
एयरटेल, जियो, Vi और BSNL के दूसरे रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें