Jio की BSNL को टक्कर! 10 रुपये से सस्ते रिचार्ज में डेली 2GB डेटा, Unlimited Calling FREE

Jio की BSNL को टक्कर! 10 रुपये से सस्ते रिचार्ज में डेली 2GB डेटा, Unlimited Calling FREE
HIGHLIGHTS

Jio के पास दो ऐसे दमदार रिचार्ज प्लान हैं जो लंबे समय तक चलते हैं।

Jio के ये रिचार्ज 10 रुपये से भी कम दिन के खर्च पर आते हैं।

अगर आप BSNL में स्विच करने की सोच रहे हैं तो इन प्लांस को देख लें।

अगर आप Jio के ग्राहक हैं और BSNL में किसी भी कारण से स्विच करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Jio के दो सबसे दमदार रिचार्ज प्लांस को देख लेना चाहिए। असल में इन Jio Recharge Plans में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा के साथ अलावा Unlimited Calling Free में ऑफर करी जाती है। हालांकि, इसके अलावा भी Jio के ये रिचार्ज प्लांस आपको एक से बढ़कर एक बेनेफिट प्रदान करते हैं। ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि इन प्लांस के साथ Jio, BSNL को कड़ी टक्कर दे रहा है। इन प्लांस की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह रिचार्ज प्लांस आपको 10 रुपये से भी कम दिन के खर्च पर मिल जाते हैं। इसके साथ साथ यह लंबे समय के लिए चलते हैं। आइए इन प्लांस की कीमत और बेनेफिट डीटेल में देखते हैं।

Jio का 899 रुपये का Best 5G Plan

Jio के पास BSNL को टक्कर देने के लिए 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला खास प्लान है। कंपनी ने इस प्लान को Best 5G Plan के तौर पर अपनी वेबसाइट और MyJio App पर लिस्ट किया है। इस प्लान में आपको 200GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको डेली 2GB डेटा इस प्लान में दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में 90 दिनों के लिए 180GB डेटा मिलता है, हालांकि प्लान के साथ Jio 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। जिसके बाद प्लान में आपको कुल 200GB डेटा की पेशकश की जाती है।

हालांकि, इसके अलावा Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Jio की ओर से Unlimited FREE Calling का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा आपको 100 SMS भी रोजाना इस प्लान में 90 दिनों तक मिलते रहते हैं। अब कंपनी ने इस प्लान को Best 5G Plan के तौर पर लिस्ट किया है तो उसका कारण यह है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited FREE 5G Data भी ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें: भयंकर प्राइस कट में खरीदें OnePlus का महंगा वाला 5G Phone, देखें नया दाम

  • आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है।
  • इसका मतलब है कि यह उन प्लांस की लिस्ट में है जो Unlimited 5G डेटा की पेशकश करते हैं।
  • इतना ही नहीं, Jio के इस रिचार्ज के साथ आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

Jio का 999 रुपये का बेस्ट रिचार्ज प्लान

अगर आप एक 1000 रुपये की कीमत के अंदर एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जो आपको ज्यादा डेटा और इसके अलावा बाजी सभी अन्य बेनेफिट लंबे समय के लिए प्रदान करे तो आप Jio के 999 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 98 दिन की वैलिडिटी ऑफर करी जाती है। इसके अलावा प्लान डेली 2GB डेटा भी ऑफर करता है। इस प्लान में Unlimited FREE Calling का भी प्रावधान है। इसके अलावा प्लान 100SMS भी डेली फ्री में प्रदान करता है।

जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि प्लान में JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस मिल जाता है। इन दोनों ही प्लांस में डेटा की पूरी खपत कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाती है। हालांकि अगर आप 5G नेटवर्क क्षेत्र में हैं तो आपको 5G डेटा मिलना शुरू हो जाएगा, जो आपको बिना किसी रुकावट के मिलता रहने वाला है।

दिन का कितना खर्च होता है इन Jio Recharge में?

अगर इन दोनों ही प्लांस में से किसी को भी खरीदते हैं तो आपको लगभग 10 रुपये के रोज के खर्च पर 2GB 4G Data, Unlimited Calling और 100 SMS के अलावा अगर आप 5G Network में हैं तो Unlimited 4G डेटा भी दिया जाने वाला है, ऐसे में आप खुद ही समझ सकते है कि इतने कम प्राइस में आपको इतने बेनेफिट कैसे और कहाँ मिलेंगे। इसके अलावा इन प्लांस में यह बेनेफिट आपको लंबे समय के लिए मिलने वाले हैं, एक प्लान में आपको 3 महीने और एक अन्य प्लान में आपको 3 महीने से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अब केवल 10 रुपये के खर्च में इतने बेनेफिट मिलते हैं तो मैं तो दोनों में किसी एक प्लान को झट से खरीद लेने वाला हूँ।

यह भी पढ़ें: एक साल तक No Tention! एयरटेल के प्लान में मिलते रहेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo