Airtel से पहले बढ़ जाएंगे इस कंपनी के प्लांस के दाम, महंगा हो जाएगा इंटरनेट और कॉलिंग करना

Airtel से पहले बढ़ जाएंगे इस कंपनी के प्लांस के दाम, महंगा हो जाएगा इंटरनेट और कॉलिंग करना
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

मौजूदा पॉप्युलर प्लांस थोड़े और महंगे हो गए हैं और नए प्लांस 3 जुलाई, 2024 से लागू होंगे।

हैरानी वाली बात यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा भारती एयरटेल से पहले जियो ने कर दी है।

रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मौजूदा पॉप्युलर प्लांस थोड़े और महंगे हो गए हैं और नए प्लांस 3 जुलाई, 2024 से लागू होंगे। 155 रुपए के बेस प्लान की कीमत बढ़ाकर 189 रुपए कर दिया गया है जो कि 22% की बढ़ोतरी है। हैरानी वाली बात यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा भारती एयरटेल से पहले जियो ने कर दी है। इस टेल्को ने 19 प्लांस के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है, जिनमें से 17 प्रीपेड प्लांस हैं और 2 पोस्टपेड प्लांस हैं। यहाँ हम आपको उन सभी प्लांस की डिटेल्स देने वाले हैं।

Reliance Jio के टैरिफ बढ़ने से पहले और बाद के प्लांस

मौजूदा प्लांस की कीमतबेनेफिट (अनलिमिटेड वॉइस और SMS)वैलिडिटी (दिनों में)नए प्लांस की कीमत
प्रीपेड प्लांसRs 1552GB28Rs 189
Rs 2091GB/day28Rs 249
Rs 2391.5GB/day28Rs 299
Rs 2992GB/day28Rs 349
Rs 3492.5GB/day28Rs 399
Rs 3993GB/day28Rs 449
Rs 4791.5GB/day56Rs 579
Rs 5332GB/day56Rs 629
Rs 3956GB84Rs 479
Rs 6661.5GB/day84Rs 799
Rs 7192GB/day84Rs 859
Rs 9993GB/day84Rs 1199
Rs 155924GB336Rs 1899
Rs 29991.5GB/day365Rs 3599
Rs 15 (डेटा ऐड-ऑन प्लान)1GBबेस प्लानRs 19
Rs 25 (डेटा ऐड-ऑन प्लान)Rs 2GBबेस प्लानRs 29
Rs 61 (डेटा ऐड-ऑन प्लान)Rs 6GBबेस प्लानRs 69
पोस्टपेड प्लांसRs 29930GBबिल साइकलRs 349
Rs 39975GBबिल साइकलRs 449

155 रुपए का प्लान जो शुरुआती पेशकश था, अब 189 रुपए में आएगा और 28 दिनों की समान वैधता ऑफर करेगा। वहीं 209 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए में आएगा और 28 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। इन प्लांस के डेटा बेनेफिट्स भी पहले के बराबर रहेंगे। इसके बाद 239 रुपए वाला प्लान जो अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है, अब इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा। इस प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो जाएगी और यह 28 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।

ध्यान दें कि अब केवल 2GB डेली डेटा और इससे अधिक वाले प्लांस में ही मिलेगा। नए प्लांस 3 जुलाई, 2024 से लागू होंगे। रिलायंस जियो ने नई सेवाएं भी लॉन्च की हैं।

JioSafe और JioTranslate हुए लॉन्च

टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ जियो ने JioSafe और JioTranslate की भी घोषणा की है। JioSafe कॉलिंग, मेसेजिंग, फ़ाइल ट्रांसफ़र और अन्य के लिए एक सुरक्षित कम्यूनिकेशन ऐप है जो 199 रुपए प्रतिमाह के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर JioTranslate एक मल्टी-लिंगुअल कम्यूनिकेशन ऐप है जो वॉइस कॉल, वॉइस मेसेज, टेक्स्ट और इमेज को ट्रांसलेट करता है और इसकी कीमत 99 रुपए प्रतिमाह है।

जियो ने घोषणा की है कि इसके यूजर्स को 298 रुपए प्रतिमाह वाले ये दोनों ऐप्लिकेशंस एक साल के लिए मुफ़्त में मिलेंगे।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo