Reliance Jio (रिलायंस जियो) देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी है और वोडाफोन-आइडिया (vodafone idea) अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए मशक्कत कर रही है। दोनों कंपनियों के बीच अधिक से अधिक बेनिफ़िट देने का मुक़ाबला चल रहा है। दोनों ही कंपनियां अपने साथ अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ने के लिए लगातार नए प्लान पेश करती हैं। आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप Rs 22 कम खर्च कर के टोटल 25GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में… इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स
इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान (plan) में कुल 25 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अनलिमिटेड (unlimited) वॉइस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS (एसएमएस) भी दिए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस छोटे से प्लान (plan) में जियो ऐप्स (jio apps) का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड
Vodafone (वोडाफोन) के इस प्लान (plan) में 56 दिन की वैधता मिलती है और इस रीचार्ज प्लान (recharge plan) में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) के साथ 600 SMS भी मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट उपयोग करने के लिए कुल 4GB डाटा और 56 दिन की वैधता मिलती है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर: एक बार देखते ही डिलीट हो जाएंगे फोटो और विडियो, ऐसे करेगा काम
दोनों प्लान की तुलना करें तो यूजर्स के लिए Jio (जियो) के प्लान (plan) फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें कुल 25GB डाटा मिल रहा है। हालांकि वैलिडिटी के मामले में वोडाफोन कंपनी आगे है। इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर यूजर ने दी Nord 2 फटने की खबर, कंपनी ने की तफतीश तो निकला झूठ
वोडाफोन आइडिया या वीआई (Vodafone Idea Vi) ने अपने हीरो अनलिमिटेड प्लान के लिए एक नया विज्ञापन अभियान (ad campaign) शुरू किया है। इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये से ऊपर है और ये ऐसे फायदे देते हैं जो यूजर्स के बेहद काम आते हैं। वीआई (Vi) अपने कुछ प्लान्स के साथ डबल डेटा बेनिफिट्स देता है जो 2+2= 4GB डेटा के साथ आते हैं। अब, वीआई (Vi) ने अपने अधिक ग्राहकों को अतिरिक्त लाभों के बारे में सूचित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। वीआई (Vi) की ओर से इन पेशकशों का उद्देश्य अपने गीगानेट 4G ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करना है और वीआई (Vi) नेटवर्क में नए उपयोगकर्ताओं को जोड़कर अपने 4G ग्राहक बेस यानी यूजर्स बेस को बढ़ाना है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
हाल के आंकड़ों के अनुसार, दो महीने तक ऊपर की ओर रुझान दिखाने के बाद, वीआई (Vi) ने अप्रैल में 1.8 मिलियन ग्राहकों को खो दिया। वोडाफोन आइडिया जून 2021 में 6.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड स्पीड के मामले में आगे रही। डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को इंटरनेट से कंटेंट एक्सेस करने में मदद करती है, जबकि अपलोड स्पीड उन्हें अपने कॉन्टैक्ट्स को तस्वीरें या वीडियो भेजने या साझा करने में मदद करती है। वीआई (Vi) का लक्ष्य जो यहाँ नजर आ रहा है, वह यह है कि वह किसी भी प्रकार से अपने यूजर बेस को बढ़ाना चाहता है, इसी कारण अपने यूजर्स को इस तरह की योजना दे रहा है। इसे भी पढ़ें: Airtel ग्राहक न हों परेशान, अगर यह मैसेज आपको भी मिला है तो करें इग्नोर
249 रुपये और उससे अधिक के वीआई (Vi) रिचार्ज में वीकेंड डेटा रोलओवर और नाइट टाइम फ्री डेटा मिलता है, जबकि 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स वीकेंड डेटा रोलओवर और नाइट टाइम फ्री डेटा के अलावा डबल डेटा लाभ के हकदार होंगे। नए प्लान्स क्रमशः 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों के लिए प्रतिदिन कुल 4GB डेटा दोगुना डेटा लाभ प्रदान करती है। इन प्लान्स में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL की गजब की पहल, इन यूजर्स के लिए लेकर आया शानदार ऑफर, जानें क्या हैं BSNL के वो लकी यूजर
Vodafone Idea (Vi) ने अक्टूबर में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट्स की शुरुआत की जो स्वचालित रूप से सप्ताह के दिनों का अप्रयुक्त डेटा एकत्र करता है, जो कि सोमवार से शुक्रवार है, और उपयोगकर्ताओं को स्थानांतरित कर दिया जाता है और उन्हें सप्ताहांत, यानी शनिवार और रविवार को उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
वीकेंड रोलओवर डेटा प्लान 249 रुपये, 297 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 599 रुपये, 299 रुपये, 449 रुपये, 699 रुपये और 595 रुपये, 795 रुपये, 819 रुपये, 1197 रुपये के प्लान्स के अलावा 2399 रुपये और 2595 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान्स पर लागू होता है। अगर किसी यूजर के पास डेटा जमा हो गया है लेकिन उसका प्लान एक्सपायरी के करीब है, तो उसे बिना किसी देरी के दोबारा रिचार्ज करना होगा। नए रिचार्ज में कोई भी गैप जमा किए गए डेटा को जब्त कर लेगा। इन सभी प्लान्स जो हमने आपको ऊपर बताये हैं के साथ, वीआई (Vi) रात के समय में बिना किसी अतिरिक्त लागत के असीमित हाई-स्पीड इंटरनेट देता है, यह डेटा आपको 12AM से लेकर 6AM तक बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के मिलता है। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स