Mukesh Ambani की Reliance Jio और Bharti Airtel की ओर से नए साल के लिए यानि 2025 के लिए एक एक प्लान को लॉन्च किया है, दोनों ही प्लांस अपने आप में बेहतरीन और बेस्ट कहे कहे जा सकते हैं। हम आपको आज इन दोनों ही ऑफर के बारे में एक ही जगह सब बताने वाले हैं। असल में, Jio और Airtel की ओर से नए साल के लिए बेस्ट ऑफर पेश कर दिए हैं। Jio ने अपने नए प्लान को New Year Welcome offer के तौर पर लॉन्च किया है, जबकि Airtel अपने Plan को Winter Offer के तौर पर लाया है। आइए इन दोनों प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
असल में, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की ओर से एक नया प्लान 2025 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस प्लान में डेली 2.5GB देता ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited 5G देता का लाभ भी कंपनी दे रही है। इतना ही नहीं, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली का भी लाभ आपको दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो यह 200 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
हालांकि, Jio के इस प्लान में आपको OTT बेनेफिट नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन प्लान के साथ लगभग लगभग 2150 रुपये के अलग से बेनेफिट मिलते हैं। कंपनी ने इसके लिए कई अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की है। आप अगर इस प्लान के लेने के साथ AJIO से खरीदारी करते हैं तो आपको 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलने वाला है। इसके अलावा आपको Swiggy की ओर से 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाने वाला है। इतना ही नहीं, Jio EaseMyTrip पर आपको 1500 रुपये का ऑफर भी दे रहा है।
एयरटेल और जियो के रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
यहाँ आपको बताया देते है की इस प्लान को केवल और केवल एक लिमिटेड टाइम के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान को आप 11 दिसम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच ही खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको यह प्लान नहीं मिलने वाला है। इस प्लान को देखते हुए एयरटेल भी कहाँ पीछे रहने वाला था। Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नया Winter Offer Plan पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत Airtel की ओर से केवल 398 रुपये रखी गई है। आइए जानते है की यह प्लान आपको क्या ऑफर करता है।
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए केवल 398 रुपये की कीमत में एक नया प्लान पेश कर दिया है, जो Unlimited 5G के साथ आता हा। इस प्लान की वैलिडीटी कम है, आप इसे केवल और केवल 28 दिन के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि, इस एयरटेल प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में आपको OTT बेनेफिट भी मिलता है। आप इस प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar Mobile का subscription मिल रहा है। अगर आप इस प्लान को अलग से लेते हैं तो यह Disney+ Hotstar Plan 149 रुपये में आता है।
अब यहाँ आप दोनों ही प्लांस के बारे में जानते हैं। जियो के प्लान के साथ आपको 2150 रुपये के बेनेफिट अलग से दिया जा रहे हैं इसका मतलब है की यह प्लान आपको 200 दिन की वैलिडीटी के लिए केवल और केवल 400 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में एयरटेल का प्लान भी लगभग लगभग इसी प्राइस में आपको 28 दिनों की वैलिडीटी दे रहा है। यहाँ आपको ते करना है की आखिर कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट होने वाला है। आप जिस भी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके रिचार्ज को खरीद सकते है।