एक ही प्लान में जियो दे रहा है अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस
चलिए जानते हैं जियो (Jio) के इस पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) के बारे में
जियो (Jio) यूजर्स के लिए बढ़िया ऑफर लाता रहता है और अगर इस समय बात करें तो अब भी कंपनी कई रिचार्ज प्लांस के साथ बढ़िया डाटा और OTT बेनिफ़िट ऑफर करता है जिसमें अमेज़न प्राइम (Amazon Prime), डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), नेटफ्लिक्स (Netflix) का नाम शामिल है। आज हम जियो के Rs 599 वाले पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) की बात कर रहे हैं।
जियो का Rs 599 वाला प्लान (Jio Rs 599 Postpaid Plan)
जियो (Jio) के इस प्लान (plan) में 100GB डाटा मिलता है और डाटा लिमिट पूरी होने के बाद प्रति GB के लिए Rs 10 देने होंगे। प्लान की खासियत यह है कि यूजर्स 200GB तक डाटा रोलओवर का लाभ उठा सकते हैं।
जियो इस पोस्टपेड प्लान (Jio postpaid plan) की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। पोस्टपेड प्लान के साथ टेलीकॉम जायंट एक अतिरिक्त सिम भी ऑफर कर रहा है।
इतना ही नहीं Rs 599 के प्लान में यूजर्स को Netflix के अलावा, 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
सबसे आखिर में प्लान के साथ जियो TV, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है। प्लान लेकिन इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स के पास Rs 99 का जियो प्राइम (Jio Prime) होना ज़रूरी है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!