Free JioHotstar Plan Under 100
भारत क सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए देशभर के हर कोने और नुक्कड़ में 5G लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अब भी कई ऐसे यूजर्स हैं जो मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के लिए इस टेल्को के 4G डेटा पर निर्भर करते हैं और FUP या डेली डेटा प्लांस के साथ रिचार्ज करते हैं। फिलहाल, जियो के पास ऐसे तीन प्रीपेड प्लांस हैं जो 3GB डेली डेटा के साथ आते हैं। ये प्लांस अनलिमिटेड 5G भी ऑफर करते हैं, लेकिन उन लोगों के लिए 3GB FUP डेटा भी काफी फायदे की चीज है जो अक्सर 5G नेटवर्क से अंदर-बाहर यात्रा करते रहते हैं क्योंकि ऐसे में उन्हें 4G एक्सेस की भी जरूरत होती है। आइए जियो के सभी 3GB डेली डेटा प्लांस पर एक नजर डालते हैं।
जियो के पास ऐसे तीन प्लांस हैं जो 3GB डेली डेटा के साथ आते हैं। ये रही उन सभी की लिस्ट और बेनेफिट्स:
Jio का ₹449 वाला प्लान – रिलायंस जियो का 449 रुपए वाला प्लान 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाली सर्विस वैलीडिटी 28 दिनों की है। फिलहाल, जियो इस प्लान के साथ तीन महीनों के लिए JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स के लिए ऑफर की जाने वाली 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है।
Jio का ₹1199 वाला प्लान – रिलायंस जियो का 1199 रुपए वाला प्लान 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी देता है। हालांकि, इस प्लान के साथ दी जाने वाली सर्विस वैलीडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान के साथ भी 50GB JioAICloud स्टोरेज मिलती है। साथ ही, इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री JioHotstar Mobile भी मिलता है।
Jio का ₹1799 वाला प्लान – यह जियो के सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लांस में से एक है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और 3GB डेली डेटा के साथ 84 दिनों के लिए फ्री Netflix सब्स्क्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile, 50GB JioAICloud स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।
ध्यान दें की फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन केवल 15 अप्रैल तक ही ऑफर किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: 5 हजार के अंदर आने वाले 5 बेस्ट एयर कूलर, घर को चुटकियों में कर देंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल