Reliance Jio, Airtel और Vodafone जैसी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लान के लिए एक दूसरे से कड़ी टक्कर ले रही हैं। तीनों कंपनियों के पास लगभग सभी बजट के रिचार्ज प्लान हैं। लेकिन कई बार ग्राहकों को समझ नहीं आता कि कौन सा प्लान लें। ऐसे में आज हम आपको तीन कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है। इससे आप जान पाएंगे कि किस कंपनी के प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
प्रतिदिन 3 जीबी डेटा वाले वोडाफोन के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 398 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस उपलब्ध हैं। बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी एक्सेस भी आपको इस प्लान में मिलता है। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
Vodafone-Idea की तरह Airtel का भी 398 रुपये का प्लान है। इसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 3GB डेटा (कुल 84GB) मिलता है। इसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर
349 रूपए की कीमत में Jio प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है। यानी इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को देशभर में लोकल और एसटीडी कॉल्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्रति दिन 100 एसएमएस फ्री हैं। Jio के प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस