HIGHLIGHTS
Reliance Jio का 199 प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ आता है एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान में कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है Vi के 249 प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिल रहा है Reliance Jio, Vodafone-Idea, Bharti Airtel समेत हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान पेश करती है। इनमें से हर प्लान में वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) और डेटा अलग अलग होने से यह और भी खास बन जाते हैं। हर प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) एक समान होती है। प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी (telecom company) के पास 28 दिनों की वैधता (validity) के साथ कई प्रीपेड पैक हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Jio, Vi, Airtel के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड पैक्स (Prepaid Packs) के बारे में जो बेहतरीन इंटरनेट सर्विस (Internet Service) दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
रिलायंस जियो199 प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Prepaid Plan) यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा से ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कुल डेटा 42GB इसमें आपको मिल रहा है। इस प्रीपेड पैक में FUP खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps की स्पीड से चलेगा। हाई-स्पीड अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी आपको इस प्लान में मिल रही है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। सभी जियो ऐप्स- जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
भारती एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) यह प्रीपेड प्लान कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है। टोटल डेटा मैच पूरी वैलिडिटी में 42GB का होगा। FUP लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps स्पीड से चलेगा। आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा। प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। अतिरिक्त लाभ अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक महीने का फ्री ट्रायल भी आपको मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम आपको अपोलो 24/7 ऐप का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। शॉ एकेडमी में भी एक साल का फ्री कोर्स करने की सुविधा होगी। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
वोडाफोन-आइडिया (Vi) 249 प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid Plan) इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Latest Article Airtel-Jio-Vi जल्द ला सकते हैं बिना डेटा वाले प्लान, काफी समय से हो रही डिमांड, यूजर्स को होगा फायदा
CID Season 2 returns after 6 years when and where to watch acp pradyuman show online
कुछ तो गड़बड़ है दया.. 6 साल बाद लौटा CID Season 2, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे ACP प्रद्युमन का शो ऑनलाइन
paatal-lok-season-2-release-date-out-when-and-where-to-watch-jaideep-ahlawat-starrer-crime-thriller-online
Paatal Lok Season 2 release date OUT! खून-खराबे की नई दुनिया में कदम रखेंगे Jaideep Ahlawat, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे नया सीजन
Squid games season 2 release date online out
Squid Game Season 2: रिलीज डेट आई सामने, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य सभी डिटेल्स Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर
Oppo Reno 13 series
इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है Oppo Reno13 Series, Pre-Order भी हुए शुरू, गजब के होंगे फीचर और स्पेक्स OTT पर आने से पहले ही Pushpa 2 लीक, UHD क्वालिटी में उपलब्ध, Telegram-WhatsApp पर शेयर हो रही फिल्म
airtel one year validity recharge plan for 2025
Airtel के एक साल की वैलिडीटी वाले तोडू रिचार्ज प्लान, 2024 में खरीदे तो 2025 तक की टेंशन खत्म, आज ही खरीद लें सस्ते में iPhone 15 पर तगड़ा ऑफर, 30 हजार से भी कम में उपलब्ध, 14 मिनट में डिलीवर करेगा Flipkart
Pushpa 2 ott release date out plot cast when and where to watch allu arjun Rashmika Mandanna Fahadh Faasil starrer online
30 जनवरी को OTT पर आ रही Pushpa 2; देखें प्लॉट, कास्ट और कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil स्टारर ऑनलाइन