HIGHLIGHTS
Reliance Jio का 199 प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ आता है एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान में कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है Vi के 249 प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिल रहा है Reliance Jio, Vodafone-Idea, Bharti Airtel समेत हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान पेश करती है। इनमें से हर प्लान में वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) और डेटा अलग अलग होने से यह और भी खास बन जाते हैं। हर प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) एक समान होती है। प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी (telecom company) के पास 28 दिनों की वैधता (validity) के साथ कई प्रीपेड पैक हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Jio, Vi, Airtel के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड पैक्स (Prepaid Packs) के बारे में जो बेहतरीन इंटरनेट सर्विस (Internet Service) दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
रिलायंस जियो199 प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Prepaid Plan) यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा से ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कुल डेटा 42GB इसमें आपको मिल रहा है। इस प्रीपेड पैक में FUP खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps की स्पीड से चलेगा। हाई-स्पीड अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी आपको इस प्लान में मिल रही है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। सभी जियो ऐप्स- जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
भारती एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) यह प्रीपेड प्लान कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है। टोटल डेटा मैच पूरी वैलिडिटी में 42GB का होगा। FUP लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps स्पीड से चलेगा। आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा। प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। अतिरिक्त लाभ अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक महीने का फ्री ट्रायल भी आपको मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम आपको अपोलो 24/7 ऐप का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। शॉ एकेडमी में भी एक साल का फ्री कोर्स करने की सुविधा होगी। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
वोडाफोन-आइडिया (Vi) 249 प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid Plan) इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Latest Article साइबर क्राइम पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन, हजारों स्कैमर्स के WhatsApp अकाउंट बंद गजब! पहली बार कैमरे में कैद हुआ दूसरी गैलेक्सी का ‘मरता हुआ’ तारा, सूरज से 2 हजार गुना बड़ा इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’ iPhone 15 वाला फ़ील केवल Rs 6,699 में, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए ये Tecno Phone
gold rate today 22nd november
Gold Rate Today: लगातार चौथे दिन भी 22 और 24 कैरेट सोने के दाम में बढ़ोतरी, देखें 22 नवंबर का नया रेट BSNL का तगड़ा प्लान; एक रिचार्ज में 65 दिन मजे ही मजे! कीमत और बेनेफिट देखकर दिमाग हिल जाएगा IND vs AUS: ‘Jio ने बर्बाद कर डाला’, Disney+ Hotstar पर सही नहीं चल रहा मैच, यूजर्स कर रहे शिकायत
Realme GT 7 Pro launched in China know the price and specs
Realme GT 7 Pro भारत में इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, एक्सक्लूसिव ऑफर्स के लिए अभी कर दें प्री-बुक 50MP AI कैमरा वाला फोन 8 हजार से भी कम में.. Black Friday Sale से पहले यहाँ मच गई लूट! India Black Friday Sale 2024: डील, डिस्काउंट, डेट और ऑफर, कौन सा प्लेटफॉर्म देगा सस्ते गैजेट, सम्पूर्ण जानकारी