Vodafone Idea, Bharti Airtel और Reliance Jio सभी वर्तमान में डेली (Daily) 2.5GB डेटा (Data) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। लेकिन यह ध्यान देने योग्य है कि वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) और भारती एयरटेल (Airtel) के पास अपने 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ केवल 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) दी जा रही है, हालांकि इसके हिसाब से इनके प्राइस भी कम हैं। जबकि रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 365 दिनों के लिए अपना एक बेहतरीन प्लान (Plan) पेश करता है, जो अपने आप में धुआंधार कहा जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही अलग अलग तीन प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो डेली (Daily) 2.5GB डेटा (Data) के साथ आते हैं। इन सभी प्लांस (Plans) की खासियत यह है कि अगर आपको कम वैलिडिटी (Validity) चाहिए तो आप Vodafone Idea या Airtel के कम कीमत वाले प्लांस (Plans) को ले सकते हैं, हालांकि अगर आप लंबी वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans) की तलाश में हैं तो आप Jio के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की ओर जा सकते हैं, जो आपको 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। आइए जानते हैं इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के फायदों के बारे में विस्तार से…!
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
Reliance Jio के 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह हाई स्पीड इंटरनेट (Internet) प्रदान करता है और फेयर-यूसेज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा (Data) का उपयोग करने के बाद इसकी स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है। साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलेगी। यह प्लान (Plan) ग्राहकों को JioTV, JioSecurity, JioCloud और JioCinema के साथ साथ कुल 912.5GB डेटा (Data) प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 680 से लैस Oppo A36 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
भारती एयरटेल (Airtel) का 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) 449 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। FUP लिमिट के बाद इंटरनेट (Internet) की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इतना ही नहीं ग्राहकों को एयरटेल (Airtel) थैंक्स ऐप के लाभ भी मिलते हैं। इतना ही प्लान (Plan) के साथ आपको एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फास्टैग कैशबैक, शॉ एकेडमी, विंक म्यूजिक, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल ऐडिशन का एक महीने का ट्रायल बहुत कुछ मिलता है। यहाँ आपको बता देते हैं कि इस एयरटेल (Airtel) प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) 100 SMS भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: TAGG ने शानदार डिस्प्ले और 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ Verve Active स्मार्टवॉच की लॉन्च
Vodafone Idea का 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) 409 रुपये में उपलब्ध है। वीआई (Vi) का प्लान (Plan) इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। लेकिन यह भी बहुत कम वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी Airtel की तरह ही 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को वीआई (Vi) हीरो (Hero) अनलिमिटेड (Unlimited) लाभों के अलावा, मूवी और टीवी के मुफ्त ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी मिल रहे हैं। वीआई (Vi) हीरो (Hero) अनलिमिटेड (Unlimited) बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट (Binge All Night), वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (Rollover) और डेटा (Data) डिलाइट्स (Delights) शामिल हैं।
नोट: Airtel,Jio,Vodafone idea के सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!