टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vodafone Idea यानी Vi ने अपने प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है, Airtel-Vi के प्लांस (Plans) की नई कीमत 25-26 नवंबर को ही लागू हो गई थी, लेकिन आज यानि 1 दिसम्बर को Jio ने भी अपने प्लांस (Plans) के नए दाम लागू कर दिए हैं। इसका मतलब है कि अब Airtel-Vi-Jio के प्लांस (Plans) महंगे हो गए हैं। हालांकि प्लांस (Plans) महंगे हो गए हैं, फिर भी इन प्लांस (Plans) में आपको अच्छे खासे ऑफर मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि इन प्लांस (Plans) में आपको OTT बेनेफिट यानि स्ट्रीमिंग (Streaming) लाभ (benefits) मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
हालांकि कुछ लाभ (benefits) बदल भी गए हैं, इसके अलावा कुछ लाभ (benefits) आपको पहले की तरह ही मिल रहे हैं। पहले, दूरसंचार ऑपरेटर 300 रुपये की कीमत में स्ट्रीमिंग (Streaming) लाभ (benefits) मिलते थे, लेकिन अब आपको ज्यादा कीमत में यह सुविधा मिलने वाली है। अब, भले ही टेलिकॉम कंपनियां प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज प्लांस (Plans) के साथ स्ट्रीमिंग (Streaming) लाभ (benefits) दे रहे हैं। लेकिन यह लाभ (benefits) आपको मात्र मोबाइल (Mobile) फोन तक ही मिल रहे हैं। आइए देखें कि इन प्लांस (Plans) में आपको क्या मिल रहा है।
जबकि एयरटेल (Airtel) 155 रुपये से शुरू होने वाले अपने सभी सभी प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के साथ प्राइम वीडियो मोबाइल (Mobile) वर्जन का लाभ (benefits) प्रदान करता है, यह उन प्लांस (Plans) के साथ विशेष स्ट्रीमिंग (Streaming) लाभ (benefits) देता है जिनकी कीमत अब 599 रुपये और 699 रुपये है। ये दोनों प्लांस (Plans) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल के साथ 3GB डेली डेटा (Data) देते हैं। और डेली 100 SMS भी आपको इन प्लांस (Plans) में मिलते हैं। 599 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) डिज़नी+ (Disney+) हॉटस्टार (hotstar) मोबाइल (Mobile) वर्जन का लाभ (benefits) का एक्सेस आपको दे रहा है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। 699 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की सुविधा देता है जो 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इस साल की शुरुआत में, एयरटेल (Airtel) अपने तीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ Disney+ Hotstar लाभ (benefits) दे रहा था। हालाँकि, यह अब अपनी वेबसाइट पर इसे नहीं दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Jio ने भी नोट किया था कि वह अपने तीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ Disney+ Hotstar मोबाइल (Mobile) वर्जन का लाभ (benefits) देगा, लेकिन टेल्को अब अपने 601 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ स्ट्रीमिंग (Streaming) का लाभ (benefits) दे रहा है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल के साथ रोजाना 3GB डेटा (Data) और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। यह एक्स्ट्रा 6GB डेटा (Data) और Disney+ Hotstar के एक साल के एक्सेस के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
जबकि वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) अपनी सभी प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के साथ वीआई (Vi) मूवी और टीवी लाभ (benefits) देता है, लेकिन इसके अलावा यह डिज्नी+ (Disney+) हॉटस्टार (hotstar) लाभ (benefits) को अपने कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ दे रहा है, जिनकी कीमत 501, 601, 701 रुपये और 901 रुपये है। 501 रुपये, 701 रुपये और 901 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 3GB डेली डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं जो 100 SMS के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग ऑफर करते हैं, इसके अलावा 601 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 56 दिनों के लिए 75GB डेटा (Data) मिलता है। प्लान (Plan) में आपको Disney+ Hotstar का एक साल का Subscription भी फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!