2022 के शुरू होने के साथ ही देश भर में COVID-19 संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस फिर से बंद कर दिए गए हैं, और स्टडी फर्म होम के अलावा वर्क फर्म होम फिर से शुरू होता नजर आ रहा है। अब जब हम सभी फिर से अपने अपने घरों में सिमट कर रह जाने वाले हैं, ऐसे में इंटरनेट ऐसा भी कह सकते हैं कि ज्यादा इंटरनेट हम सब की एक बड़ी जरूरत बन जाने वाला है। अब इस स्थिति में हर यूजर ऐसे रिचार्ज (Recharge) की तलाश में रहता है जो उसे ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) प्रदान कर सके।
यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर
हालांकि कुछ उपयोगकर्ताओं को डेली 2GB डेटा (Data) की भी आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन कुछ यूजर्स को एक दिन में 3GB डेटा (Data) भी कम लगने लगता है। लेकिन इसके बाद भी ऐसा कहा जा सकता है कि 3GB डेली डेटा (Data) अपने आप में काफी होता है, जो आपके डेली के काम को आसानी से निकाल सकता है। इसी कारण आज हम आपको ऐसे ही प्रीपेड रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) आदि के बारे में बताने वाले हैं जो डेली 3GB डेटा (Data) प्रदान करते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको कौन सी कंपनी के पास 3GB डेली डेटा (Data) के साथ कौन से रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर
इसी कड़ी में हम आपको Jio, Airtel और Vi जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों के डेली 3GB डेटा (Data) की पेशकश करने वाले प्रीपेड रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में बताएंगे। हालांकि, ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए हम आपको सबसे कम कीमत वाले 3GB डेटा (Data) प्लांस (Plans) के बारे में ही बताने वाले हैं।
सबसे कम कीमत पर 3GB डेटा (Data) सुविधा का लाभ उठाने के लिए जियो ग्राहकों को 419 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) ऑफर कर रहा है। इस प्लान (Plan) में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इस तरह ग्राहकों को कुल 84GB डेटा (Data) इस प्लान (Plan) में मिलता है। हालांकि डेली डेटा (Data) कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) के साथ सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी आपको मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone वापिस लाया Rs 49 का सस्ता प्लान, लेकिन इस झोल के साथ
एयरटेल (Airtel) का सबसे कम कीमत वाला प्लान (Plan) 599 रुपये में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है, इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। लेकिन इस प्लान (Plan) के और भी कई अच्छे और बेहतरीन फायदे हैं। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा (Data) तो मिलता ही है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री SMS भी शामिल हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को इस प्लान (Plan) के साथ 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट
वीआई (Vi) का सबसे सस्ता डेली 3GB डेटा (Data) प्लान (Plan) 475 रुपये का है, जो 28 दिनों तक की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। डेटा (Data) के अलावा, प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं। इन सबके अलावा इस प्लान (Plan) में डेटा (Data) रोलओवर और नाइट डेटा (Data) की सुविधा भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने बैन किए लगभग 17 लाख भारतीय अकाउंट, देखें क्या है कारण
Note: यहाँ देखें Airtel, Jio,Vi के तगड़े रिचार्ज प्लांस!