2021 के अंत में, Jio, Airtel, Vi ने प्रत्येक टेलीकॉम दिग्गज के टैरिफ में वृद्धि की थी। एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतें सबसे पहले बढ़ीं थी। फिर एक-एक कर बाकी ने भी दाम बढ़ा दिए। प्रत्येक प्लान (Plan) पर कीमतों में लगभग 20% की वृद्धि हुई। हालांकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्लांस (Plans) की कीमत को नहीं बढ़ाया था, अभी तक भी BSNL के प्लांस (Plans) आपको उसी कीमत में मिलते हैं।
कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी से कई लोग बेहाल हैं। हर किसी के लिए नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को रिचार्ज (Recharge) करना संभव नहीं है ऐसा भी कह सकते है कि उनके बजट से उन्हें महंगे रिचार्ज (Recharge) लेने की इजाजत नहीं मिल रही है। इसलिए हर कोई लो कॉस्ट रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश में है। हर प्राइवेट टेली सर्विस प्रोवाइडर के पास ऐसा रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) होता है। आज हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं इन सभी प्लान्स (Plans) की कीमत 150 रुपये से कम है। आइए जानते हैं कि आखिर इन प्लांस (Plans) में आपको क्या मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free
रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। और कंपनी के प्लांस (Plans) की कीमत भी कम है, और अन्य निजी दूरसंचार दिग्गजों की तुलना में अधिक फायदे इस कंपनी के प्लांस (Plans) में मिलते हैं।
Jio सिर्फ 119 रुपये में शानदार ऑफर दे रहा है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहक प्रतिदिन 1.5GB मुफ्त डेटा का उपयोग कर सकेंगे। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Unlimited) और 300 एसएमएस (SMS) भेजने की सुविधा है। Jio Cinema का फ्री सब्सक्रिप्शन, Jio क्लाउड भी 14 दिनों की वैलिडिटी के लिए ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
149 रुपये में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Unlimited), रोजाना 1GB डेटा और 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 डेली एसएमएस (SMS) का फायदा मिलेगा। इस प्लान (Plan) में Jio के विभिन्न ऐप जैसे Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
Vodafone Idea के पास भी 150 रुपये से कम कीमत वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं।
129 रुपये के प्लान (Plan) पर वीआई (Vi) सब्सक्राइबर्स को 18 दिनों के लिए 200MB डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Unlimited) का भी फायदा है। हालांकि इस प्लान (Plan) में फ्री एसएमएस (SMS) का कोई फायदा नहीं है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
150 रुपये में वीआई (Vi) का एक और प्लान (Plan) 149 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1GB फ्री डेटा मिलेगा। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 21 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Unlimited) की सुविधा भी है लेकिन फ्री एसएमएस (SMS) की सुविधा नहीं है।
जियो (Jio) और वीआई (Vi) के पास कई 150 रुपये वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं लेकिन एयरटेल (Airtel) के पास ऐसा कोई ऑफर नहीं है। हालांकि 150 रुपये के आसपास के कई प्लांस (Plans) एयरटेल (Airtel) के पास हैं, इन प्लांस (Plans) को एयरटेल (Airtel) के ग्राहक लेकर बहुत खुश हो सकते हैं।
Airtel के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 155 रुपये है। इस प्लान (Plan) से रिचार्ज (Recharge) करने वालों को रोजाना 1GB डाटा मुफ्त मिलेगा। इसके साथ आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Unlimited) और कुल 300 फ्री एसएमएस (SMS) मिलेंगे। यह प्लान (Plan) 24 दिनों के लिए वैलिड है। साथ ही एक अतिरिक्त लाभ के रूप में, यह योजना अमेज़ॅन प्राइम मोबाइल एडिशन की 1 महीने की सदस्यता, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक के एक्सेस के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
एयरटेल (Airtel) के पास 155 रुपये के प्लान (Plan) के अलावा एक और लो कॉस्ट प्लान (Plan) है। हालांकि कीमत अन्य कंपनियों के प्लान (Plan) की कीमत से काफी ज्यादा है। हालांकि एयरटेल (Airtel) यूजर्स के लो मनी प्लान (Plan) में यह दूसरा ऑप्शन है। 179 रुपये में उपलब्ध इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ एयरटेल (Airtel) यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा फ्री मिलेगा। वही अन्य बेनिफिट्स जो आपको 179 रुपये प्लान (Plan) में मिल रहे हैं वह सभी 155 रुपये प्लान (Plan) के समान हैं।
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
नोट: रिलायंस जियो, एयरटेल और Vodafone Idea के सबसे अच्छे रिचार्ज प्लांस!