पूरे साल जी भर के कर सकेंगे बातें, इन लोगों के लिए सबसे सॉलिड हैं Jio, Airtel और Vi के ये रिचार्ज प्लान

Updated on 07-Nov-2024

Jio, Airtel और Vodafone Idea, तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतें 25 प्रतिशत तक से बढ़ा दी हैं। हालांकि, इनमें से कई सारे प्लांस प्राथमिक तौर पर हेवी मोडाइल डेटा यूजर्स और उन लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं जो लगातार चलते-फिरते या बाहर रहते हैं। ये विकल्प शायद उन लोगों के लिए काम न करें जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं, खासकर अगर उनके पास पहले से ही एक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन है।

घर से काम करने वाले पेशेवरों को फिर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जरूरत पड़ सकती है लेकिन वे सीमित डेटा के साथ काम चला सकते हैं। यहीं पर एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के किफायती सालाना रिचार्ज प्लांस सबसे उपयोगी होते हैं। अगर आप इस प्रोफ़ाइल में फिट बैठते हैं, तो ये रहे 2024 के सबसे बजट-फ्रेंडली सालाना रिचार्ज प्लांस:

Jio Rs 1899 Plan

जियो का यह प्लान 1899 रुपए (हर महीने 160 रुपए से भी कम) में 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस और 24GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है। इस प्लान में JioCinema, JioTV और JioCloud का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी शामिल है। जिन लोगों को ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए जियो ऐड-ऑन डेटा पैकेज भी ऑफर करता है जो 1GB अतिरिक्त 4G डेटा के लिए 19 रुपए से शुरू होते हैं और 2GB वाला पैक 29 रुपए का आता है।

Jio Recharge के लिए क्लिक करें!

Airtel Rs 1999 Plan

एयरटेल का 1999 रुपए वाला प्लान जियो से थोड़ा सा महंगा है और 365 दिनों की वैलीडिटी देता है। यह 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है। एयरटेल एक दिन की वैलीडिटी के साथ 4G डेटा के प्रत्येक अतिरिक्त GB के लिए 22 रुपए का शुल्क लेता है या फिर 2GB डेटा के लिए 33 रुपए लेता है। एक अतिरिक्त महीने की वैलीडिटी इस प्लान को कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए खासतौर से किफायती बनाता है।

Airtel Recharge के लिए क्लिक करें!

Vodafone Idea Rs 1999 Plan

वोडाफोन आइडिया का 1999 रुपए वाला प्लान एयरटेल की पेशकश से मेल खाता है, जिसमें 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा शामिल है। यह कंपनी 1.5GB 4G डेटा के लिए 26 रुपए लेता है और इसका 2GB वाला डेटा प्लान 33 रुपए का है, जो क्रमश: एक और दो दिन के लिए वैलिड रहते हैं।

Vi Recharge के लिए क्लिक करें!

यह ध्यान देना जरूरी है कि ये प्लांस अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस नहीं देते, क्योंकि इसके लिए ग्राहकों को कम से कम 2GB डेली डेटा वाला रिचार्ज प्लान खरीदना होगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :