बेस्ट प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans): आप जानते ही हैं कि सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग अलग श्रेणी में अलग अलग प्लांस (Plans) को पेश करती हैं। इन प्लांस (Plans) में आपको अलग अलग फायदे मिलते हैं। हालांकि अगर आप किफायती दर पर एक बेहतरीन प्लांस (Plans) को तलाश रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio-Airtel के पास कुछ सबसे अच्छे प्लांस (Plans) हैं। यहाँ हम आपको रिलायंस जियो और एयरटेल के सबसे किफायती रिचार्ज (Recharge) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये प्लांस (Plans) 100 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं साथ ही बेहतरीन बेनेफिट प्रदान करते हैं। आइए जानते इन बेस्ट प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में जो 100 रुपये की कीमत के अंदर Reliance Jio और Airtel ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel के पास हैं ऐसे धांसू 4G Data Voucher, चुटकियों में Jio-Vi को दे सकते हैं टक्कर
अब अगर हम Jio के इस 91 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) की बात करें तो यह एक JioPhone Plan है, जिसे केवल JioPhone Users ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (Offer) की जाती है। इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर (Offer) की जाती है, साथ ही इस प्लान (Plan) में आपको 100MB डेटा (Data) रोजाना ऑफर (Offer) किया जाता है, हालांकि इसके अलावा आपको 200MB डेटा (Data) अलग से भी ऑफर (Offer) किया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में आपको 50 SMS भी फ्री में दिए जाते हैं, साथ ही जियो के सभी ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: 7 अप्रैल है इन 4 बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज, इस वीकेंड उठायें आनंद
एयरटेल (Airtel) का Rs 99 वाला प्लान SMS बेनिफ़िट के साथ आता है। बता दें कि Rs 99 वाले प्लान में अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। प्लान में 99 रूपये का टॉकटाइम और एयरटेल डाटा भी मिलता है। एक पैसा प्रति सेकंड के दर पर टैरिफ कॉलिंग और लोकल SMS के लिए 1 रूपये और STD SMS के लिए 1.5 रूपये चार्ज लगता है। प्लान की वैधता 28 दिन की है।
नोट: Jio और Airtel के बेस्ट रिचार्ज प्लान!