टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान (Plan) पेश कर रही हैं। हालांकि यूजर्स उन प्लान्स (Plans) की तलाश में हैं, जो उन्हें कम कीमत में ज्यादा फायदा दे सकते हैं। जैसे-जैसे प्लान (Plan) महंगे होते जाते हैं, वैसे-वैसे यूजर्स की सस्ते प्लांस (Plans) की डिमांड भी बढ़ती जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए, Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea सबसे अधिक डेटा (Data) वाले कुछ सबसे सस्ते प्लान (Plan) पेश कर रहे हैं। इन प्लान्स (Plans) के साथ आपको 84GB तक डेटा (Data) और फ्री कॉलिंग (Calling) के अलावा कई अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर Jio-Airtel-Vi केइन प्लांस (Plans) में आपको क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free
जियो (Jio) कंपनी का यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। यह प्लान (Plan) 3GB डेली के हिसाब से यूजर्स को कुल 84GB डेटा (Data) प्रदान करता है। प्लान (Plan) में कंपनी पूरे देश में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की पेशकश कर रही है। प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) देने वाले इस प्लान (Plan) के साथ आपको जियो (Jio) ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
Vodafone-Idea के इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलता है। इस हिसाब से प्लान (Plan) में उपलब्ध कुल डेटा (Data) 84GB हो जाता है। इसका मतलब यह भी है कि इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इस प्लान (Plan) के साथ, जो डेली 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ आता है, देश सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की पेशकश कर रहा है। प्लान (Plan) पर उपलब्ध अतिरिक्त लाभों में बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर और डेटा (Data) डिलाइट्स के अलावा वी मूवीज और टीवी ऐप का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) में रोजाना डेली 2.5GB डेटा (Data) मिलता है। इस हिसाब से 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) के साथ आपको कुल 70GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की भी सुविधा है। प्लान (Plan) की एक और खास बात यह है कि आपको 30 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
नोट: रिलायंस जियो, एयरटेल और Vodafone Idea के सबसे अच्छे रिचार्ज प्लांस!