रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) टेलीकॉम कंपनियों के पास कई प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं। ज्यादातर प्लान (Plan) डेली डेटा के साथ उपलब्ध हैं, ऐसा इसलिए भी है ताकि ग्राहकों को हर दिन के लिए सीमित डेटा की सुविधा मिल सके। Jio, Airtel और Vodafone Idea के कई प्लान (Plan) इसी श्रेणी में आते हैं, कुछ प्लान (Plan) कम खर्चीले तो कुछ ज्यादा महंगे रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं।
यह भी पढ़ें: Vi Vs Airtel Vs Jio: Rs 299 के प्लान में तीनों कंपनियों की भिड़ंत, जानें कौन-सा है बेस्ट
हममें से कई ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है और कई लोग ऐसे भी होंगे जिनके रोजाना के काम कम डेटा से ही हो जाएंगे। हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज (Recharge) कराता है, और अपनी जरूरत के हिसाब से ही प्लांस (Plans) लेता है। आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। यह प्लान (Plan) भी प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ आता है। आइए जानते है कि आखिर 2GB डेली डेटा के अलावा इन प्लांस (Plans) में आपको अन्य क्या क्या मिल रहा है, जो आपको खुश कर सकता है।
यहाँ हम Reliance Jio के उस रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की चर्चा कर रहे हैं जो Jio का सबसे सस्ता प्लान (Plan) है जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है इस प्लान (Plan) के साथ 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देता है। जियो (Jio) के प्लान (Plan) में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत Jio ने मात्र 249 रुपये रखी है। इस प्लान (Plan) के अलावा, Jio के पास 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 299 रुपये का प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) के बाकी बेनिफिट्स वैसे ही हैं, जैसे आपको 249 रुपये वाले प्लान (Plan) में मिल रहे थे।
यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…
हालांकि इन दो प्लांस (Plans) के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 499 रुपये वाला प्लान (Plan) भी Jio के पास है। इस प्लान (Plan) के साथ भी, सभी जियो (Jio) ऐप सब्सक्रिप्शन आपको दिया जा रहा है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) आपको अन्य कई लाभ मिल रहे हैं। 499 रुपये के प्लान (Plan) में आपको Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यानि इस प्लान (Plan) में आपको डेटा और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा एक OTT लाभ भी मिल रहा है।
डेली 2GB डेटा वाले एयरटेल (Airtel) के सबसे सस्ते प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही एयरटेल (Airtel) का 359 रुपये वाला प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल (Airtel) के ये प्लान (Plan) हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देते हैं। ये सभी प्लान (Plan) एक महीने के लिए फ्री Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Redmi जल्द एक नए स्मार्टफोन से उठाएगा पर्दा, बजट सेगमेंट में धाक जमाएगा नया फोन
डेली 2GB डेटा वाले वीआई (Vi) के प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है। यह एयरटेल (Airtel) के पिछले प्लान (Plan) के जैसे ही लाभ देता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही कंपनी का 359 रुपये का प्लान (Plan) है, जो 28 दिनों के लिए वैलिड है। इन दो प्लान (Plan) के साथ, आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के सभी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स के लिए Rs 250 के अंदर सबसे बेस्ट रिचार्ज हैं ये, देखें पूरी लिस्ट
नोट: Reliance Jio, Airtel,Vi के प्लांस को यहाँ देखें!