टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vi 600 रुपये से कम कीमत पर प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। इन प्लांस में डेली (Daily) 3GB तक डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जाता है। इनमें से अधिकतर प्लान (Plan) एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) कॉल (Call) के साथ डेली (Daily) डेटा (Data) लाभ प्रदान करते हैं। ये प्लान (Plan) उन यूजर्स के बड़े काम के हैं जो डेली (Daily) डेटा (Data) बेनिफिट्स की तलाश में रहते हैं। टेलीकॉम कंपनियां विशेष रूप अपने प्लांस के साथ स्ट्रीमिंग लाभ प्रदान करती हैं। कुछ प्लांस विशेष स्ट्रीमिंग लाभों तक पहुंच प्रदान करते हैं, इनमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन तक एक्सेस शामिल होता है।
यह भी पढ़ें: Oppo A54 हुआ सस्ता, फोन के तीनों वेरिएंट ही अब मिलेंगे इस सस्ती कीमत में
एयरटेल (Airtel) की ओर से 599 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) Disney+ Hotstar मोबाइल लाभों तक पहुंच और प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन तक पहुंच प्रदान करता है। यह आपको अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी देता है। प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में अपोलो 24×7, मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस शामिल है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge को कांटे की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू फोंस
Jio के 239 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 100SMS डेली (Daily) मिलते हैं। Jio 299 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी पेश करता है जो 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और डेली (Daily) 100 एसएमएस (SMS) प्रदान करता है। जियो (Jio) के पास 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) वाले प्लान (Plan) भी हैं। इन प्लांस की कीमत क्रमश: 419 रुपये और 601 रुपये हैं। ये प्लान (Plan) हर 3GB डेटा (Data) प्रदान करते हैं, इसके अलावा इनकी वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। हालांकि 601 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में Disney+ Hotstar को एक्सेस मिलता है। दोनों प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
Vodafone Idea के 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) की कीमत 501 रुपये है। यह 3GB डेली (Daily) डेटा (Data), प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। वीआई (Vi) 475 रुपये में एक अन्य प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी पेश करता है। हाल ही में पेश किया गया यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिलता है। इस प्लान (Plan) में आपको ऑल नाइट बिंज के अलावा वीकिन्ड डेटा (Data) रोलओवर और वीआई (Vi) मूवी और टीवी का एक्सेस मिलता है।
नोट: जियो–वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बेहतरीन प्रीपेड प्लांस!