Jio ने आखिरकार अपने Jio AirFiber को इंडिया में Ganesh Chaturthi के मौके पर पेश कर दिया है। इसे नाम दिया गया है Jio AirFiber, इसके लिए ऐसा कह सकते है कि यह Airtel का बाद प्रतिद्वंदी है। असल में ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि Airtel के पास भी Airtel Xstream AirFiber है। AirFiber मात्र एक डिवाइस के तौर पर पेश किया गया है, जो केवल प्लग इन करने पर ही इंटरनेट एक्सेस देना शुरू कर देता है। आज हम आपके लिए अभी अभी लॉन्च किए गए Jio AirFiber और Airtel के Airtel Xstream AirFiber की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते है कि कौन सा डिवाइस आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। AirFiber को घर और ऑफिस दोनों के लिए ही पेश किया गया है, आप इसके माध्यम से वायर आदि के झंझट के बिना हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के ओर से पेश की गई यह सेवा एक दूसरे से कितनी अलग है।
यह भी पढ़ें: अपने iPhone में कैसे change करें hotspot का नाम और पासवर्ड, यहाँ देख लें सबसे Simple Steps | High Tech
अगर सबसे पहले उपलब्धता की बात की जाए तो आपको बता देते है कि, अभी के लिए Airtel का Airtel Xstream AirFiber मात्र दिल्ली और मुंबई में ही उपलब्ध है। हालांकि Jio के Jio AirFiber को कंपनी की ओर से अभी बीते कल ही लॉन्च किया गया है, इसके लॉन्च के समय घोषणा की गई है कि यह 8 शहरों में मिलने वाला है। Jio AirFiber को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और पुणे आदि के ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं। अब अगर आप दिल्ली के बाहर और मुंबई में भी नहीं रहते हैं तो Airtel के पास आपके लिए कोई ऑप्शन नहीं है। हालांकि Reliance Jio की ओर से इस समस्या को दूर कर दिया गया है।
आइए अब दोनों ही AirFiber की Pricing की चर्चा करते हैं। आपको बता देते है कि Jio AirFiber की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। हालांकि Airtel Xstream AirFiber के पास मात्र एक ही ऑफर है। इसका मतलब है कि Airtel के पास ज्यादा प्लांस के ऑप्शन भी नहीं हैं।
Jio के पास अलग अलग दो प्लांस हैं- पहला प्लान 6 महीने के लिए और दूसरा प्लान 12 महीने के लिए मिलता है। आप अपने अनुसार किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं। अब अगर आप 6 महीने वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त 1000 रुपये installation के लिए देने होंगे। हालांकि अगर आप 12 महीने वाले प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको Jio AirFiber Installation के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।
हालांकि इसके अलावा कंपनी के पास अन्य दो प्लांस भी हैं, AirFiber और AirFiber Max, आप इनमें से भी अपने अनुसार चुनाव कर सकते हैं।
Jio AirFiber के तहत तीन प्लांस मिलते हैं। इनमें 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये वाले प्लांस आते हैं। आपको इन प्लांस के साथ लगभग 100mbps High-Speed डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको लगभग 550 डिजिटल चैनल्स और 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसमें Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस शामिल है।
Jio AirFiber Max के पास भी तीन प्लांस हैं: इसमें ग्राहकों को 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये ऑप्शन मिलने वाले हैं। यह प्लांस उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इन प्लांस में 1Gbps Highspeed data मिलता है। इसके अलावा इन प्लांस के साथ भी आपको 550 डिजिटल चैनल्स और 14 OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime, और JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि JioFiber Max के प्लांस सभी इलाकों में नहीं चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News
Airtel Xstream AirFiber की बात करें तो यह आपको एक ही प्लान प्रदान करता है। इसमें 6 महीने के लिए 4794 रुपये वल प्लान है, हालांकि इसे आप 799 रुपये प्रतिमाह में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिस्काउंट के बाद इस प्लान की कीमत घटकर मात्र 4435 रुपये रह जाती है। हालांकि आपको इस प्लान के लिए एक Security Deposit भी देना होगा जो लगभग 2500 रुपये का है। इसका मतलब है कि इस प्लान के लिए ग्राहकों को 7733 रुपये खर्च करने होंगे।