Reliance Jio ने Airtel के को टक्कर देने के लिए नए AirFiber प्लांस पेश किए हैं जो ग्राहकों के लिए ढेरों बेनेफिट्स और ऑप्शंस ऑफर करते हैं। इसका लेटेस्ट एडिशन 3 महीने का प्लान है, जो इसके मौजूदा 1, 6 और 12 महीनों के प्लांस को पूरा करता है। यह नया प्लान एक बजट-फ्रेंडली कीमत पर 30 Mbps स्पीड प्रदान करता है, जो इसे कई यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
जियो एयरफाइबर का 599 रुपए वाला प्लान 30 Mbps इंटरनेट स्पीड और 1000GB डेटा ऑफर करता है। इस एंट्री-लेवल प्लान में कई लाभ शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Jio Cinema, Sun NXT, Voot, Discovery+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EpicON और ETV Win का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
इतना ही नहीं, यहाँ आपको 800 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल्स का भी एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही इसका लॉन्ग टर्म प्लान बेनेफिट यह है कि यहाँ ग्राहकों को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है।
जो यूजर्स थोड़ी ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड चाहते हैं, वो Jio का 100Mbps वाला प्लान खरीद सकते हैं जो दो टायर्स में ऑफर किया जाता है:
899 रुपए प्रतिमाह में 100 Mbps तक की स्पीड और OTT चैनल्स का एक्सेस।
1199 रुपए प्रतिमाह में 100 Mbps स्पीड, OTT चैनल्स का एक्सेस और Netflix और Amazon Prime जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन।
इसके अलावा जियो और अधिक स्पीड्स के साथ तीन महीने के प्लांस भी ऑफर करता है। यह अपने 1499 रुपए वाले प्लान में 300 Mbps की हाई-स्पीड देता है। इसके अलावा 2499 रुपए 3999 रुपए वाले प्लांस में क्रमश: 500 Mbps और 1 Gbps इंटरनेट स्पीड मिलती है।
जियो एयरफाइबर लगवाने के लिए:
यह 3 महीन का प्लान जियो की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस को बढ़ा देता है और ग्राहकों की कम समय की जरूरतों को पूरा करता है। उम्मीद है कि इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और यह बाजार में जियो की स्थिति को और भी मजबूत बनाएगा।