Jio AirFiber की launching आज, देखें Internet Speed, Installation, और Price | Tech News

Jio AirFiber की launching आज, देखें Internet Speed, Installation, और Price | Tech News
HIGHLIGHTS

Reliance की ओर से Jio AirFiber की घोषणा पिछले महीने Reliance Jio की AGM Meeting में की गई थी। हालांकि आज वो दिन है जब Reliance Jio AirFiber (Is Jio AirFiber launched?) को आखिरकार देश में लॉन्च किया जा रहा है।

Jio AirFiber को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक नई Wireless Internet Service है, जो Jio की ओर से उसकी 5G Technology को इस्तेमाल करके पेश की जाने वाली है, यह ग्राहकों को High-Speed Internet Data प्रदान करने वाली है।

अगर Jio AirFiber को सेटअप करने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की जाए तो यह बेहद ही आसान है। आपको मात्र Jio AirFiber को Plug in करके मात्र ऑन कर देना, ऐसा करने पर ही आपके घर और ऑफिस में आपका खुद का WiFi Hotspot तैयार हो जाने वाला है।

Reliance की ओर से Jio AirFiber की घोषणा पिछले महीने Reliance Jio की AGM Meeting में की गई थी। हालांकि आज वो दिन है जब Reliance Jio AirFiber (Is Jio AirFiber launched?) को आखिरकार देश में लॉन्च किया जा रहा है। JioFiber के Price की बात करें तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह broadband बाजार में एक नई ही क्रांति लाने वाली है। हालांकि इस डिवाइस के बारे में पहले से ही बहुत सी जानकारी मौजूद है, लेकिन Jio AirFiber की Pricing Details आज Ganesh Chaturthi (Does Jio have air fiber?) पर सामने आई वाली है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Reliance Jio की ओर से Jio AirFiber की Internet Speed को लेकर कहा जा रहा है कि यह 1Gbps तक होने वाली है। ऐसा भी माना जा रहा है कि Jio AirFiber के Plans देश में अन्य Broadband Plans को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। 

क्या है Reliance Jio AirFiber? (What is air fiber in Jio?)

Jio AirFiber को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक नई Wireless Internet Service है, जो Jio की ओर से उसकी 5G Technology को इस्तेमाल करके पेश की जाने वाली है, यह ग्राहकों को High-Speed Internet Data प्रदान करने वाली है। इसके माध्यम से ग्राहकों को लगभग 1Gbps Internet Speed मिलेगी। इसे देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह परंपरागत Fiber-Optic Connections से कहीं अधिक Fast Internet देने वाला है। (How does AirFiber work?)

Jio AirFiber to launch today in india

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर पूरे 31 लोगों को एक साथ कर सकेंगे Video Call, जल्द आ रहा New Useful Feature | Tech News

कैसे सेटअप करें Reliance Jio AirFiber? 

अगर Jio AirFiber को सेटअप करने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की जाए तो यह बेहद ही आसान है। आपको मात्र Jio AirFiber को Plug in करके मात्र ऑन कर देना, ऐसा करने पर ही आपके घर और ऑफिस में आपका खुद का WiFi Hotspot तैयार हो जाने वाला है। (Jio AirFiber Installation) इसे ऐसा भी कह सकते है कि JioFiber के जैसे आपको AirFiber को सेटअप करने के लिए किसी भी तामझाम की जरूरत नहीं है, जैसे इसके लिए आपको कोई राउटर नहीं चाहिए और न ही किसी तरह के केवल की जरूरत आपको होने वाली है। 

Jio AirFiber का Price क्या होने वाला है? (What is the cost of Jio AirFiber?)

हालांकि अभी इसकी कीमत आधिकारिक तौर पर उजागर नहीं हुई है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इसे 6000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया जा सकता है। अब अगर ऐसा होता है या इसकी कीमत अगर इतनी होती है तो यह बाकी broadband से कहीं अधिक है। आपको परंपरागत Broadband में पोर्टेबल डिवाइस के साथ कनेक्शन बेहद ही सस्ते में मिलता है। अगर हम Airtel XStream AirFiber की बात करें तो यह Jio Airfiber का डायरेक्ट प्रतिद्वंदी है। 

यह भी पढ़ें: Vivo ने चुपचाप लॉन्च किया Affordable स्मार्टफोन Vivo Y17s, कम दाम में Powerful Features | Tech News

Jio AirFiber कितना अलग है JioFiber से? 

यहाँ आप जान सकते हैं कि आखिर Jio AirFiber, JioFiber के मुकाबले कितना अलग है। आप अलग अलग तीन बिंदुओं में जान सकते हैं इन दोनों के बीच क्या अंतर है। 

Jio AirFiber vs jio fiber full details

Technology: JioFiber में कहाँ wired फाइबर ऑप्टिक केबल्स का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं Jio AirFiber में आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं है। यह वायरलेस तौर पर ही आपके घर और ऑफिस में आपको हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। 

Speed: Jio AirFiber की स्पीड की बात करें तो यह लगभग 1.5Gbps की स्पीड के साथ आने वाला है। इसके अलावा Jio Fiber की बात करें तो यह 1Gbps तक की स्पीड देने में सक्षम है। 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर पूरे 31 लोगों को एक साथ कर सकेंगे Video Call, जल्द आ रहा New Useful Feature | Tech News

Coverage: Jio Fiber की बात करें तो यह कवरेज के मामले में ज्यादा बड़ा है, हालांकि यह हर जगह पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा Jio AirFiber की बात करें तो यह किसी भी जगह आपको इंटरनेट देने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके लिए किसी भी फिज़िकल ढांचे की जरूरत नहीं है। यह वायरलेस तौर पर आपको इंटरनेट प्रदान करने में सक्षम है। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo