Jio ने जून महीने में अपने साथ 6 मिलियन यूजर जोड़े: ट्राई
जून महीने के आखिर तक Jio ने अपने साथ 123.36 मिलियन यूजर जोड़ लिए हैं.
Reliance Jio ने जून महीने के आखिर तक अपने साथ 6.02 मिलियन यूजर जोड़ लिए हैं. मई महीने में Jio ने मई महीने में अपने साथ 4.7 मिलियन यूजर जोड़े थे. अपने साथ यूजर जोड़ने के मामले में jio अन्य कंपनियों से आगे है. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट
ट्राई द्वारा जारी किये गए नया डाटा के अनुसार, भारत में 1.21 बिलियन टेलीकॉम यूजर मौजूद हैं. ट्राई के अनुसार, इया महीने कूल 5.86 मिलियन यूजर जोड़े हैं.
वैसे बता दें, Airtel के पास अभी भी बाज़ार का सबसे बड़ा शेयर मौजूद है, कंपनी के पास 23.65% शेयर मौजूद है. वहीँ, Vodafone के पास 17.86% और Idea के पास 16.54% शेयर मौजूद है. Jio के पास 10.39% मार्किट शेयर मौजूद है.
वैसे आपको बता दें कि, Jio ने जब से बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की है. तभी से बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किल बढ़ गई है. Jio की वजह से बाज़ार में यूजर्स को काफी सस्ती दरों पर डाटा सेवा मिल रही है.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट