Jio vs BSNL: जानिए कौन दे रहा है सिर्फ 75 रुपये के प्रीपेड प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स

Updated on 17-Aug-2021
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड हाल ही में अपना 75 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है

Jio का 75 रुपये वाला प्लान पहले से ही बाजार में उपलब्ध है

Jio और BSNL के 75 रुपये के प्लान के क्या फायदे हैं

सरकारी टेलीकॉम (Telecom Company) कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हाल ही में अपना 75 रुपये का प्रीपेड प्लान (Plan) लेकर आई है। बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) (Plan) में यूजर्स को डाटा (Data), कॉलिंग (Calling) और भी कई फायदे मिलेंगे। साथ ही इस प्लान (Plan) (Plan) को टक्कर देने के लिए Jio का 75 रुपये वाला प्लान (Plan) (Plan) पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। लेकिन देखना यह होगा कि दोनों में से कौन सी कंपनी इस प्लान (Plan) में सबसे ज्यादा बेनिफिट ऑफर करेगी। आइए जानें कि Jio और BSNL के 75 रुपये वाले प्लान (Plan) में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

बीएसएनएल (BSNL) का 75 रुपये में आने वाला प्लान (Plan)

इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है। साथ ही दिल्ली और मुंबई समेत सभी देशों में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगेगा। साथ ही फ्री PRBT ट्यून्स भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 60 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Reliance Jio का 75 रुपये में आने वाला प्लान (Plan)

Rs 75 का यह प्लान (Plan) खासतौर से जियोफोन (JioPhone) यूजर्स के लिए है। यह सस्ता प्लान (Plan) पहले Rs 49 में आता था लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 75 कर दी गई थी। प्लान (Plan) की अवधि 28 दिन है और यह कुल 3GB डाटा और 50SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, रीचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

अन्य कम्पनियों के 80 रुपये से कम में आने वाले प्लान (Plan)

वीआई (Vi) के प्लान (Plan) में 79 रुपये हैं, जो यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम देता है। साथ ही 200MB डेटा भी उपलब्ध करा रहा है। इसकी वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। अगर यूजर्स वीआई ऐप (Vi/Vodafone Idea App) के जरिए रीचार्ज करते हैं तो 200एमबी का अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

साथ ही एयरटेल (Airtel) के पास 79 रुपये का प्लान है, जो ग्राहकों को 64 रुपये का टॉकटाइम देता है। साथ ही 200MB डेटा भी उपलब्ध करा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :