Jio के 70 दिन वाले प्लान, Airtel-Voda के महंगे प्लांस को दे रहे मात

Updated on 08-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास 2 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लांस हैं।

Jio के इन प्लांस में अनलिमिटेड 5जी डेटा का एक्सेस मिलता है।

Reliance Jio इन प्लांस के साथ महंगे महंगे Airtel-Vodafone Idea Plans को टक्कर दे रहा है।

Reliance Jio के पास हर श्रेणी में एक न एक प्लान जरूर आपको मिल जाने वाला है, इस जांच के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट jio.com पर जा सकते है, या इसके अलावा आपको इन रिचार्ज प्लांस के बारे में MyJio App पर भी जानकारी मिल जाने वाली है। आज हम आपको कंपनी के दो ऐसे सस्ते और लंबी यानि 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो कहीं न कहीं BSNL के साथ साथ Airtel और Vodafone idea के महंगे प्लांस को भी टक्कर दे सकते हैं। आइए रिलायंस जियो के इन दो महीने से ज्यादा चलने वाले प्लांस के बेनेफिट और प्राइस को देखते हैं।

रिलायंस जियो का 719 रुपये का प्लान

इस Jio Plan की सबसे खास बात यह है कि यह अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा का एक्सेस भी मिलता है, इसी कारण यह उस श्रेणी का प्लान बन जाता है जो ग्राहकों कि लिमिटेड 4G डेटा के Unlimited 5G डेटा का एक्सेस देते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता Netflix प्लान, डेटा और कॉलिंग भी अनलिमिटेड!

इसके अलावा इस प्लान में आपको 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इस वैलिडिटी के प्लान में आपको 2GB डेली 4G डेटा के हिसाब से 140GB कुल डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Calling का बेनेफिट भी किसी भी नेटवर्क पर मिलता है। यह प्लान आपको 100 SMS भी डेली प्रदान करता है।

ऐसे में अगर आप डेली लिमिट पर मिलने वाले डेटा की खपत को पूरा कर लेते हैं और इसके बाद आपको अपनों से जुड़े रहने की बेहद ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है, जो आप टेक्स्ट करके भी अपनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास 5G Phone है और आप Jio के 5G नेटवर्क वाले इलाके में रहते हैं तो आप कंपनी की ओर से दिए जा रहे Unlimited 5G डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान के साथ बाकी Jio Plans की तरह ही JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

आइए अब Jio के एक अन्य प्लान के बारे में जानते हैं जो इसी वैलिडिटी के साथ आपको मिलता है। इस प्लान में क्या बेनेफिट और किस प्राइस में मिलते हैं, यह आप यहाँ आगे देखने वाले हैं।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Jio का 749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Jio के इस प्लान की कीमत अब आप जानते हैं। आइए अब इसके बेनेफिट आपको बताते हैं। इस प्लान में आपको सबसे पहले तो कंपनी की वेबसाईट के अनुसार 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा के अलावा 20GB डेटा अलग से भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 164GB डेटा दिया जा रहा है।

Jio Plan में आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते है। इसके अलावा यह प्लान भी कंपनी की उसी श्रेणी का प्लान है जो प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आते हैं। इस जिओ प्लान में भी आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत

यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही प्लांस में एक बार जब आप 4G डेटा लिमिट को पूरी तरह से खपत कर लेते हैं तो इसके बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है। दोनों ही प्लांस में आपको JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। इसे आप अलग से कुछ रुपये देकर खरीद सकते हैं, और इस OTT के कंटेन्ट का लाभ ले सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :