4G के दाम में मिलेगा Unlimited 5G डेटा, Ambani ने फिर दिया तोहफा, अभी उठा लें लाभ

4G के दाम में मिलेगा Unlimited 5G डेटा, Ambani ने फिर दिया तोहफा, अभी उठा लें लाभ
HIGHLIGHTS

ये वाउचर्स उन ग्राहकों के लिए हैं जो 1.5GB डेली डेटा वाले प्लांस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जियो के पास तीन अपग्रेड वाउचर्स हैं जो केवल 51 रुपए से शुरू होते हैं।

आइए इन प्लांस की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

टैरिफ हाइक के बाद रिलायंस जियो ने नए 5G अपग्रेड वाउचर पेश किए थे। ये वाउचर्स उन ग्राहकों के लिए हैं जो 1.5GB डेली डेटा वाले प्लांस का इस्तेमाल कर रहे हैं और 5G नेटवर्क का भी अनुभव करने के लिए अपने प्लान को अपग्रेड करना चाहते हैं। जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों के ही 1.5GB डेली डेटा प्लांस में अब 5G ऑफर नहीं किया जाता। केवल 2GB और उससे अधिक डेली डेटा वाले प्लांस में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।

जियो के पास तीन अपग्रेड वाउचर्स हैं जो केवल 51 रुपए से शुरू होते हैं और 5G का अनुभव लेने के लिए यूजर्स एक्टिव सर्विस वैलीडिटी वाले प्लांस के साथ इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इन प्लांस की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Reliance Jio 5G अपग्रेड वाउचर

Rs 51 Voucher: लिस्ट में पहला वाउचर जियो का 51 रुपए वाला प्लान है। यह पैक 2GB FUP डेटा और अनलिमिटेड 5G के साथ आता है। ध्यान दें कि यह प्लान केवल 1.5GB डेली डेटा वाले प्लांस के साथ ही काम करेगा जिनकी वैलीडिटी 1 महीने तक की हो। यानि अगर आपके पास पहले से जियो का 84 दिनों वाला 1.5GB डेली डेटा प्लान है तो आप इस 5G अपग्रेड वाउचर के साथ रिचार्ज नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: Black Friday Sale: बजट से लेकर प्रीमियम तक, इन फोन्स पर मिल रहीं ताबड़तोड़ डील्स, बस इस तारीख तक है मौका

Rs 101 Voucher: लिस्ट का अगला प्लान है 101 रुपए का और यह 6GB FUP डेटा के साथ आता है। यह सभी 1GB और 1.5GB डेली डेटा प्लांस पर चल सकता है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि यह केवल उन प्लांस के साथ काम करेगा जिनकी बेस वैलीडिटी 1-2 महीनों के बीच है।

Jio Plans रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Rs 151 Voucher: इसके बाद आखिरी प्लान 151 रुपए का है। इस प्लान में 9GB 4G डेटा मिलता है और यह 1.5GB डेली डेटा प्लांस पर काम करता है जिनकी वैलीडिटी 2 और 3 महीनों के बीच है।

इन सभी प्लांस के साथ जब आप FUP डेटा कंज्यूम कर लेंगे तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। यहाँ FUP डेटा का मतलब 4G डेटा है। हालांकि, 5G डेटा अनलिमिटेड है और टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा इसे किसी भी लिमिट पर कैप नहीं किया जाता।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo