साल 2023 पूरी तरह से 5जी पर आधारित होने वाला है। जियो और एयरटेल ने अपनी 5जी सेवाएं पिछले साल लॉन्च की थीं और तब से दोनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी 5जी सेवाएं रोलआउट कर रहे हैं। जियो ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की है कि अब तक जियो 5जी सेवाएं भारत के 75 शहरों में रोलआउट की जा चुकी हैं। हाल ही में जियो 5जी से जुड़े तीन शहरों में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शामिल हैं। रिलायंस जियो जिन शहरों में अपनी 5जी सेवा लॉन्च की है उन सभी शहरों की लिस्ट नीचे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Realme ने उतारा नया फोन, लेकिन इस फीचर की कमी करेगी निराश
ध्यान दें कि, 5जी सर्विस सिर्फ 5जी स्मार्टफोंस में ही उपयोग की जा सकती है। जियो सभी 5जी सक्षम स्मार्टफोंस में 5जी नेटवर्क सपोर्ट लाने के लिए OEMs पर काम कर रहा है। लेटेस्ट iOS अपडेट के साथ अब Apple iPhone मॉडल्स में भी 5जी नेटवर्क चलाया जा सकता है।
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी शहर में रहते हैं और फिर भी 5जी उपयोग करने में असक्षम हैं तो आपको अपने फोन की सेटिंग बदलनी होगी। ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले फोन के सेटिंग मेन्यू में जाएँ> नेटवर्क सेटिंग पर जाएँ> और 5जी पर स्विच कर लें। अब, अगर जियो 5जी सर्विस आपके क्षेत्र में उपलब्ध है तो आप अपने फोन में 5जी उपयोग करने में सक्षम होंगे। हालांकि, यूजर्स तभी 5जी उपयोग करने में सक्षम हो पाएंगे जब उन्हें Jio 5G का इंवाइट मिलेगा, जो कि MyJio ऐप पर उपलब्ध होगा। जियो अपने एलिजीबल यूजर्स के व्हाट्सएप पर भी जियो 5जी इंवाइट भेज रहा है। अगर आपको अभी तक जियो का इंवाइट नहीं मिला है तो, इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट Realme 9 पर दे रहा सबसे धांसू डील! मात्र Rs 1,999 में फोन को बनाएं अपना!
रिलायंस जियो इस साल के अंत तक अपने 5जी प्लांस लॉन्च कर सकता है। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स तभी जियो 5जी एक्सेस करने में सक्षम हो पाएंगे जब वे Rs 239 या इससे अधिक का जियो प्लान सब्सक्राइब करेंगे। हम यही सुझाव देंगे कि आप अपने रिस्क पर 5जी पर अपग्रेड करें क्योंकि कई यूजर्स कॉल ड्रॉप जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और शिकायतें आ रही हैं कि डेटा बहुत ही जल्दी खत्म हो रहा है।