पिछले सप्ताह खबरें हमारे सामने थी कि रिलायंस जियो की जो वेलकम ऑफर के तहत आपको जो सेवा मिल रही है वह आपको महज़ 3 दिसम्बर तक ही मिलने वाली है. और ऐसा ट्राई के एक फैसले के बाद सामने आया था. पर अब एक नई खबर सामने आ रही है कि यूजर्स को ये सेवा मार्च 2017 अटक मिलेगी. यानी आपको ये सेवा अगले साल भी मिलती रहेगी.
इसके अलावा अगर ट्राई की बात करें तो ट्राई ने कहा है कि रिलायंस जिओ की ये पेशकश मौजूदा नियमों के अनुरूप ही है साथ ही यह किसी भी तरह से भेदभावपूर्ण भी नहीं है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
ट्राई ने इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को लिखे गए एक पत्र में कहा है कि, “रिलायंस जिओ द्वारा दाखिल किये गए प्लान को किसी भी तरह से मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण या IUC का पालन नहीं करने वाला नहीं कहा जा सकता है.”
जैसा कि आप जानते ही हैं कि रिलायंस जिओ की लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉलिंग के प्रस्ताव को अन्य दूरसंचार कंपनी जैसे भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन और अन्य ने ट्राई के सामने अपना एक अन्य प्रस्ताव रखते हुए मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और IUC का पालन नहीं करने वाला प्लान कहा था. पर अब ट्राई ने इस बात की पुष्टि की है कि यह किसी भी रूप में सही नहीं है.
इसके अलावा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Trai ने गुरूवार को कहा है कि रिलायंस जिओ की सभी फ्री सेवा जैसे: वॉयस और डाटा जो ग्राहकों को वेलकम ऑफर की तर्ज़ पर दिए गए थे वह अब 31 दिसम्बर की जगह 3 दिसम्बर तक ही मान्य होंगे. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह उतना ही चलने वाला है जितना वादा किया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके अलावा आपको बता दें कि Trai ने गुरूवार को कुछ टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक पत्र लिखकर कहा है कि रिलायंस जिओ के रिवाइज्ड ऑफर के तहत ये सेवा जो रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के तहत दे रहा है 90 दिनों के लिए ही मान्य जो 3 दिसम्बर को पूरा हो रहा है. तो ये ऑफर अब 3 दिसम्बर तक ही काम करने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
आपको बता दें कि ये पत्र ट्राई द्वारा आईडिया सेलुलर, वोडाफ़ोन इंडिया, भारती एयरटेल विडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशन और टेलिनोर को लिखा गया है.
ट्राई के साथ जिओ की हुई चर्चा में यह सामने आया है कि ये सेवा अब आपको महज़ 3 दिसम्बर तक ही मिलने वाली है. हालाँकि कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट में यह भी कहा है कि हम कोशिश करेंगे कि ये सेवा लोगों को उतने ही समय के लिए मिले जितने के लिए हमने उनसे वादा किया है.
आपको बता दें कि पिछले साल ही रिलायंस ने इस बात की घोषणा की थी और इस साल 5 सितम्बर को यह पूरी तरह से लागू हो गया था. यहाँ आप रिलायंस जिओ के सभी प्लान्स के बारे में जान सकते हैं.
यहाँ आप सभी प्लांस को यहाँ देख सकते हैं:
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Lyf फ्लेम 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 4199 में
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Lyf फ्लेम 2 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 3998 में