5 रुपये से भी कम खर्चे पर Jio का ये धमाका प्लान Airtel-BSNL-Vi को दे रहा मात, डिटेल्स

5 रुपये से भी कम खर्चे पर Jio का ये धमाका प्लान Airtel-BSNL-Vi को दे रहा मात, डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Jio के 395 रुपये के प्लेन में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है

Jio का Jio Value Pack, जो कि 400 रुपये से कम कीमत पर आता है लेकिन ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करता है

Jio प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है

Jio Recharge Plans under 400: अगर आप Reliance Jio यूजर हैं और ऐसे रिचार्ज प्लान (Plan) की तलाश में हैं, जो आपको कम डेटा (Data) के साथ ज्यादा वैलिडिटी (Validity) ऑफर (offer) करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए ही है। ऐसा भी कह सकते है कि इन रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकार आप काफी खुश होने वाले हैं। कंपनी ने यह प्लान (Plan) खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च कीय हैं। जिनके घर में वाईफाई (Wi-Fi) है, उन्हें डेटा (Data) से ज्यादा वैलिडिटी (Validity) की जरूरत होती है। यहाँ आप जियो (Jio) वैल्यू पैक, जो 400 रुपये की कम कीमत पर आता है के बारे मीन जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को लॉन्च होगा iQOO Z6 Pro, स्नैपड्रैगन 778G 5G और 66W फ्लैश चार्ज से होगा लैस

जियो (Jio) 395 रुपये वाले प्लान (Plan) के फायदे

Jio huge plan

यहाँ हम बात कर रहे हैं Jio के 395 रुपये वाले प्लान (Plan) की, जिसके साथ कंपनी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (offer) करती है। Jio प्रीपेड प्लान (Plan) पोर्टफोलियो में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला यह सबसे सस्ता प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपके एक दिन में मात्र 4.7 रुपये ही खर्च होते हैं। 

यह भी पढ़ें: KGF 3 रचेगी सुनहरा इतिहास, फैंस को मिले अगले पार्ट के संकेत

इस प्लान (Plan) में आपको कुल 6GB डेटा (Data) मिलता है। आप 84 दिनों के अंदर कभी भी इस डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही सभी नेटवर्क पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और कुल 1000 SMS भी इस प्लान (Plan) में पेश किए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) के साथ डेटा (Data) के अलावा, फिल्में देखने के लिए Jio Cinema का मुफ्त एक्सेस, लाइव टीवी देखने के लिए Jio Tv, Jio Security और Jio Cloud को भी मुफ्त एक्सेस की पेशकश की जाती है।

हालांकि, अगर आप एयरटेल (Airtel) यूजर हैं तो आपको अतिरिक्त 60 रुपये खर्च करने होंगे। एयरटेल (Airtel) के पास वाईफाई (Wi-Fi) यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्लान (Plan) है, जिसकी कीमत 455 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus Ace, इस देश में होगा पहले लॉन्च

एयरटेल (Airtel) 455 रुपये वाले प्लान (Plan) के फायदे

airtel huge plan

इस प्लान (Plan) के साथ 6GB हाई-स्पीड डेटा (Data), 900 SMS समेत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) की सुविधा दी जाती है। अन्य लाभों में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्राइल, विंक म्यूजिक, अपोलो 24/7 सर्कल की 3 महीने की सदस्यता, शॉ अकादमी का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, हैलो ट्यून्स और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी इस प्लान (Plan) के साथ दिया जा रहा है। 

Note: Airtel और Reliance Jio के तगड़े रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo