रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को निराश न करने का हर एक प्रयास करता है। जहां एक ओर सभी निजी टेलीकॉम कंपनियां (Private Telecom Companies) अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लांस (Prepaid Recharge Plans) की कीमतें (price) बढ़ा चुकी हैं वहीं जियो (Jio) अब भी कुछ बढ़िया रिचार्ज प्लान (recharge plan) पेश करती हैं। अगर आप अब भी वर्क फ्रोम होम (Work From Home) कर रहे हैं लेकिन घर में वाई-फाई (Wi-Fi) नहीं है और डाटा की कमी पड़ रही है तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ये रिचार्ज प्लांस (recharge plans) आपको ज़रूर पसंद आएंगे।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 84 दिन की वैलिडिटी वाले धाकड़ प्लान क्या Airtel-Vi से अच्छे हैं, देखें अपने आप
शुरुआत करें Rs 299 के प्लान (Plan) से तो इसमें 28 दिन की अवधि मिलती है। हालांकि, प्लान में हर रोज़ आपको 2GB डाटा (data), अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस तरह प्लान में कुल 56GB डाटा मिल रहा है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन (Jio apps free subscription) मिल रहा है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
बात करें जियो (Jio) के Rs 799 वाले प्लान (plan) की तो इसमें 56 दिनों की अवधि मिलती है। प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 100SMS का लाभ मिल रहा है। प्लान (plan) के साथ जियो ऐप्स (jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है और साथ ही प्लान के साथ Rs 499 की कीमत वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) का लाभ दिया जा रहा है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
नोट: Reliance Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!