भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के पास एक ऐसा मासिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसके साथ यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है। यह एक ऐसा प्लान है जिसके साथ वो यूजर्स जा सकते हैं जो मंथली प्रीपेड प्लान चाहते हैं। हालांकि, यह सस्ता नहीं आता, और साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G भी नहीं मिलता।
यह टेल्को का एक लम्प-सम डेटा बंडल्ड प्लान है, इसलिए इसमें यूजर्स को 5G डेटा नहीं दिया जाता। जियो ने उन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G ऑफर रिजर्व किया है जो 2GB डेली डेटा वाले प्लांस खरीदते हैं। आइए जिस 25GB डेटा वाले प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट Vivo V50 पर मिल रही ताबड़तोड़ छूट, इस जगह बरस रहे ऑफर्स, क्या आपको खरीदना चाहिए?
रिलायंस जियो का 355 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 25GB डेटा के साथ आता है। इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है। इसमें 30 दिनों के लिए लम्प-सम 25GB डेटा उपलब्ध होगा। इस प्लान में कोई बड़े अतिरिक्त बेनेफिट्स जैसे की OTT सब्स्क्रिप्शंस या अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल नहीं है। हालांकि, अब जियो इस प्लान के साथ 50GB JioAICloud स्टोरे ऑफर कर रहा है।
साथ ही, इसमें यूजर्स के लिए लिमिटेड-टाइम के लिए फ्री JioHotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। जियो ने घोषणा की है की 31 मार्च, 2025 तक यह हर उस यूजर को जियोहॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन देगा जो 299 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करेंगे। जो लोग इस मंथली प्लान के साथ जा रहे हैं उन्हें अपने दूसरे और तीसरे महीने का जियोहॉटस्टार बेनेफिट पाने के लिए प्लान खत्म होने के 48 घंटों के अंदर रिचार्ज करना होगा।
Jio रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 और अपने पसंदीदा शोज़-फिल्में देखने के लिए यूजर्स JioHotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लीग 22 मार्च, 2025 से शुरू हुआ था। IPL जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है और इसका फ्री एक्सेस पाने के लिए आप जियो के 299 रुपए या उससे ऊपर वाले किसी भी प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, 31 मार्च के बाद यह जियोहॉटस्टार का ओटीटी बेनेफिट हट जाएगा।