Jio Bharat 4G फोन के लिए दो नए सस्ते प्लांस: देखें Jio के ये धमाका रिचार्ज
रिलायंस जियो ने भारत को 2G से मुक्त करने के लिए इंटरनेट-सक्षम Jio Bharat 4G फोन लॉन्च किया है।
Jio Bharat फोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे एक जियो सिम के साथ पेयर करना होगा।
कंपनी ने Jio Bharat के तहत दो नए मंथली और एनुअल प्लांस लॉन्च किए हैं।
रिलायंस जियो ने भारत को 2G से मुक्त करने के लिए इंटरनेट-सक्षम Jio Bharat 4G (जियो भारत 4जी) फोन लॉन्च किया है। आकाश अम्बानी ने जियो के "2G-Mukt Bharat" नजरिए के तहत इस नए फोन की घोषणा की है जो एक फीचर फोन की किफायती कीमत में स्मार्टफोन जैसी क्षमताएं पेश करता है।
Jio Bharat (जियो भारत) एक जियो सिम लॉक्ड फोन है जिसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को एक जियो सिम के साथ पेयर करना होगा। भारत में 4G कवरेज के बराबर इस फोन की पहुँच को बढ़ाने के लिए कंपनी ने दो किफायती जियो भारत रिचार्ज प्लांस पेश किए हैं जो जियो भारत (Jio Bharat) फोन के यूजर्स द्वारा खरीदे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO 11S: 200W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेक्स
कंपनी ने Jio Bharat (जियो भारत) के तहत दो नए प्लांस लॉन्च किए हैं जिनमें से एक 123 रुपए का मंथली प्लान है और दूसरा 1234 रुपए का एनुअल (सालाना) प्लान है। ये प्लांस 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट देते हैं। कंपनी का दावा है कि यह मंथली प्लान 30% सस्ता है और दूसरे फीचर फोंस की तुलना में 7 गुना अधिक डेटा ऑफर करता है।
Jio Bharat: Rs 123 Plan (jio 2 affordable plans- jio bharat phone)
इस प्लान के तहत जियो कुल 14GB डेटा (प्रतिदिन 1.5GB डेटा) के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है। यह प्लान रिचार्ज के दिन से 28 दिनों तक वैलिड रहता है। कंपनी का दावा है कि यह प्लान यूजर्स को दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 30% तक बचत करने में मदद करता है।
Jio Bharat: Rs 1234 Plan (jio 2 affordable plans- jio bharat phone)
यह एक सालाना प्लान है दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में यूजर्स को 70% तक बचत करने में मदद करता है। 1234 रुपए के इस प्लान में आपको पूरे एक साल के लिए कुल 168GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile