Jio यूजर्स को मिलेगा इस प्लान में हर रोज़ 2.5GB डाटा
365 दिन की वैधता के साथ आता है Jio का यह प्लान
Jio के प्लान के साथ जियोमार्ट पर 20% महाकैशबैक भी
देश भर की निजी टेलीकॉम कंपनियों (telecom company) के बीच इन दिनों कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर देना चाहती है जिससे ग्राहक कंपनी से जुड़े रहें। ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश कर रहा है जो 365 दिन की वैधता के साथ बढ़िया बेनिफ़िट ऑफर कर रहा है।
जियो का वार्षिक प्लान (Jio annual plan) कंपनी की वैबसाइट पर 20 प्रतिशत JioMart Maha Cashback Offer के साथ लिस्टेड है। मतलब यह है कि इस प्लान को रिचार्ज करने वाले लोगों को साथ में जियोमार्ट से कुछ भी खरीदने पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
Jio Rs 2999 Recharge Plan
जियो ने अपना यह रिचार्ज प्लान (Jio recharge plan) Rs 2999 की कीमत में आया है। इस प्लान की अवधि 365 दिन है। प्लान में हर रोज़ 2.5GB डाटा मिलेगा और इस तरह प्लान में कुल 912.5GB डाटा मिलेगा। डेली डाटा लिमिट (daily data limit) पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है। जियो के इस नए प्लान में फ्री जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है, जिसमें जियोTV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड शामिल हैं।
अगर लंबी अवधि के अन्य प्लांस की बात करें तो जियो (Jio) के Rs 2545 वाले रिचार्ज में 336 दिन की वैधता मिलती है और इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, 365 दिन की अवधि वाले Rs 3119 और Rs 2879 वाले प्लान उपलब्ध हैं जो हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर करता है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!